खेलब्रेकिंग न्यूज

मेघबरन स्टेडियम के खिलाड़ियों ने पूर्वांचल यूनिवर्सिटी को दी बुलंदी

गाजीपुर। मेघबरन सिंह स्टेडियम, करमपुर के स्टार खिलाड़ियों से सुसज्जित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने शनिवार को पुणे में संपन्न हुई अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयीय हॉकी (पुरुष) प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय फगवाड़ा जालंधर को 4-2 के अंतर से पराजित कर यह स्थान हासिल किया। पूर्वांचल विश्वविद्यालय की ओर से कप्तान और मेघबरन सिंह स्टेडियम के अंतर राष्ट्रीय खिलाड़ी उत्तम सिंह ने सर्वाधिक 2 गोल दागे जबकि अरुण साहनी व धर्मेंद्र ने एक-एक गोल किए। प्रतियोगिता में पहला स्थान सावित्री बाई फुले पुणे तथा दूसरा स्थान संभलपुर विश्वविद्यालय उड़ीसा के नाम रहा।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में मिले पदक को मेघबरन सिंह स्टेडियम के संस्थापक स्व. तेज बहादुर सिंह तेजू को समर्पित किया। इधर मिल रही लगातार अपनी उपलब्धियों से गौरवान्वित स्टेडियम के खिलाड़ियों को अपने संस्थापक तेजू सिंह की कमी खलती है लेकिन उनकी कमी को पूरा करने का प्रयास उनके अनुज पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह और उनके भतीजे आशुतोष सिंह व सुपुत्र अनिकेत सिंह कर रहे हैं। वह पूरी और बराबर कोशिश में रहते हैं कि उनके श्रद्धेय तेजबहादुर सिंह तेजू ने स्टेडियम के खिलाड़ियों को लेकर सपने संजोए थे, वह यथार्थ में सामने आएं।

यह भी पढ़ें—एमएलसी चुनावः सपाई ही लगाएंगे पलिता !

 ‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker