ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

अपनी पार्टी के ‘भाजपा मुक्त गाजीपुर’ के नारे में सपाई ही लगाएंगे पलिता !

गाजीपुर। अब एमएलसी (स्थानीय निकाय) चुनाव की सरगर्मी शुरू हो गई है। गाजीपुर की सभी सात विधानसभा सीटों पर जीत से उत्साहित सपाई इस चुनाव में भी जीत के दावे के साथ ‘भाजपा मुक्त गाजीपुर’ का नारा उछाल दिए हैं लेकिन हैरानी नहीं कि इस नारे की हवा कहीं खुद उनके अपने ही न लिकाल दें। संकेत तो कुछ ऐसे ही मिल रहे हैं।

देवकली ब्लॉक प्रमुख माधुरी यादव खुलकर भाजपा के साथ आ गई हैं। उनके बेटे उपेंद्र यादव भाजपा उम्मीदवार और निवर्तमान एमएलसी विशाल सिंह चंचल के पक्ष में खड़े होकर उनके नाम से नामांकन पत्र तक खरीद चुके हैं। देवकली ब्लॉक में माधुरी यादव के पति सच्चेलाल यादव का पूरा दबदबा है। ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में माधुरी यादव निर्विरोध जीत दर्ज कराई थीं।

उधर मरदह के पूर्व ब्लॉक प्रमुख विजय यादव अपनी पार्टी के कतिपय नेताओं की बेमानी नीति से नाखुश हैं। फिर उनकी नाखुशी की एक वजह पार्टी की उम्मीदवारी को लेकर भी है। उनका कहना है कि पार्टी उम्मीदवार भेलानाथ शुक्ल गैर जिला भदोही के रहने वाले हैं। जरूरत पड़ने पर निकाय प्रतिनिधि उन्हें ढूंढते ही रह जाएंगे। विजय यादव पंचायत की राजनीति के माहिर खिलाड़ी माने जाते हैं। उनकी पत्नी आशा यादव जिला पंचायत चेयरमैन रही हैं। फिर वह खुद भी ब्लॉक प्रमुख का पिछला चुनाव लड़े थे और भाजपा की सीता सिंह से मात्र पांच वोटों से पिछड़ गए थे। उनके खाते में 42 वोट गिरे थे जबकि सीता सिंह 47 वोट बटोरी थीं। हालांकि तब विजय यादव को अपनी वह हार कबूल नहीं थी। उनका आरोप था कि भाजपा बेईमानी कर उन्हें चुनाव हराई है।

इधर बिरनो ब्लॉक में भी कमोबेश यही स्थिति है। सपा से जुड़े बीडीसी सदस्यों का एक खेमा एंटी सपा ही बतिया रहा है। इस खेमे की नाराजगी इस बात को लेकर है कि ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के दौरान अपनी ही पार्टी के लोग भाजपा की गोद में जाकर बैठ गए थे और उसका नतीजा हुआ था कि भाजपा बाजी मार ली थी। इस खेमे का यह भी कहना है कि उस चुनाव में शिकायत के बाद भी अपनी पार्टी सपा के नेताओं ने कुछ नहीं किया था बल्कि उल्टे वह भाजपा उम्मीदवार राजन सिंह की जीत की राह बनाने में जुटे रहे।

…और कागजी आंकड़े में भाजपा ही ऊपर

गाजीपुर। वैसे भी इस एमएलसी चुनाव में वोटरों के कागजी आंकड़े पर गौर किया जाए तो भाजपा सपा से बहुत ऊपर लगती है। इस चुनाव में स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधि वोट करते हैं। मतलब ग्राम प्रधान, ब्लॉक प्रमुख, बीडीसी सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत चेयरमैन, नगर निकाय चेयरमैन, सभासद के अलावा विधायक, सांसद और अन्य एमएलसी वोटर हैं। इनकी कुल संख्या 3134 है। गाजीपुर में कुल 16 में 11 ब्लॉक प्रमुख भाजपा के ही हैं। जिला पंचायत चेयरमैन की कुर्सी पर भी भाजपा ही काबिज है। कुल आठ नगर निकायों में तीन के चेयरमैन भाजपा के हैं।

यह भी पढ़ें–अंसारी परिवारः जिसका था मुझे इंतजार…

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker