ऐन होली के दिन दो गांवों में बहे खून, दो युवकों का कत्ल

गाजीपुर। ऐन होली के दिन शुक्रवार की देर शाम अलग-अलग दो गांवों में दो युवकों के कत्ल हो गए। वहां होली की उमंग की जगह मातम पसर गया। पुलिस कप्तान रामबदन सिंह दोनों गांवों में पहुंचे और कातिलों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए मातहतों को निर्देशित किए।
एक घटना बहरियाबाद थाने के बघाई गांव की है। जहां साथियों ने ही युवक राजेश यादव (32) की गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में राजेश की पत्नी अर्पिता की तहरीर पर गांव के ही दो युवकों के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज हुई है। सीओ सैदपुर बलिराम ने बताया कि नामजद युवकों में एक हत्थे चढ़ गया है। उससे पूछताछ में ही हत्या का कारण स्पष्ट होगा। राजेश की पत्नी अर्पिता ने बताया है कि उसके पति साथियों संग होली की पार्टी मनाने के लिए पास में ही स्थित रघुनाथ यादव की मड़ई में गए थे। कुछ ही देर में मड़ई से एक-एक कर दो गोली चलने की आवाज सुन वह मौके पर पहुंची तो राजेश लहपलूहान गिरे पड़े थे। उनके सिर में दोनों गोलियां लगी थीं। अर्पिता के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राजेश को बीएचयू ट्रामा सेंटर ले गए लेकिन तब तक उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे। राजेश सात भाई-बहनों में सबसे छोटा और इकलौता भाई था। पिता अनूप यादव की तीन माह पूर्व ही निधन हुआ था। राजेश अपने परिवार का एक मात्र सहारा था। वह घर पर ही रहकर खेती किसानी करता था।
दूसरी घटना सहर कोतवाली की देवकली गांव की बिंद बस्ती की है। बस्ती के युवक राहुल बिंद (22) की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई।
राहुल बिंद बस्ती के बाहर सड़क किनारे बैठा था। उसी बीच बस्ती का ही युवक अमरिका बिंद उसे किसी बहाने अपने घर बुलाया। उसके कुछ ही देर बाद राहुल अमरिका के घर के पास गली में लहूलुहान मिला। घरवाले जिला अस्पताल ले गए लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में बस्ती के ही चार के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई गई। पुलिस उन्हें गिरफ्त में ले ली है। वैसे अभी घटना का कारण स्पष्ट नहीं है लेकिन गांव में चर्चा के मुताबिक घटना प्रेम-प्रसंग का नतीजा है।