पूर्व प्रधान और सेक्रेटरी सहित तीन के विरुद्ध तहरीर, मामला घोटाले का

गाजीपुर। पूर्व ग्राम प्रधान और तत्कालीन सेक्रेटरी सहित तकनीकी सहायक के विरुद्ध लाखों के घोटाले का आरोप है। मामला मरदह ब्लॉक की बिहरा ग्राम पंचायत का है। इस सिलसिले में डीएम एमपी सिंह के आदेश पर प्रभारी एडीओ पंचायत नवीन सिंह ने मरदह थाने में तहरीर दी है।
आरोप है कि चालू वित्तीय साल में पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय के अलावा मनरेगा के तहत कुल पांच लाख साढ़े 49 हजार रुपये ग्राम पंचायत को आवंटित किए गए थे लेकिन सारे कार्य आधे-अधुरे कर तीन लाख 37 हजार 373 रुपये की धनराशि हड़प ली गई। जांच में पुष्टि के बाद डीएम एमपी सिंह ने इस मामले में दोषी मिले तत्कालीन ग्राम प्रधान अवधेश राजभर, सेक्रेटरी अनिल कुमार तथा तकनीकी सहायक जितेंद्र बहादुर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया।
यह भी इत्तेफाक ही है कि पूर्व ग्राम प्रधान अवधेश राजभर भाजपा के जिला महामंत्री हैं और भाजपा सरकार विकास कार्यों में शुचिता और पारदर्शिता पर जोर देती है।