[the_ad_group id="229"]
अपराधब्रेकिंग न्यूज

खुदकुशी का मामला कत्ल के रूप में सामने आया, ऑडियो मैसेज ने खोला राज

जमानियां (गाजीपुर)। रेलवे स्टेशन के पश्चिम डिगरी पुलिया के पास रेलवे ट्रैक पर युवक सचिन यादव (18) की मौत के मामले में नया  ट्विस्ट आया है। उसके बड़े भाई शिवगोपाल ने इस मामले को हत्या करार देते हुए जीआरपी की दिलदारनगर चौकी पर तहरीर दी है और सबूत के तौर पर घटना से कुछ ही पल पहले खुद को मिले सचिन के ऑडियो मैसेज की क्लिप भी उपलब्ध कराई है।

उस ऑडियो क्लिप में सचिन बड़े भाई से अपनी जान बचाने की गुहार लगा रहा है। क्लिप को सुनने पर साफ लग रहा है कि सचिन अपनी जान बचाने की गरज में भागते वक्त वह मैसेज भेजा है।

शिवगोपाल के मुताबिक सचिन अपनी प्रेमिका के घर हिंदू पीजी कॉलेज के पीछे कॉलोनी में गुरुवार की रात गया था। संभवतः प्रेमिका के पिता ने उन दोनों को देख लिया। उसके बाद वह चुपके से अपने परिचितों को बुलाया। वह सब सचिन को रंगेहाथ पकड़ने के लिए लपके तब सचिन भागा। वह सब पीछा किए और आखिर में पकड़ कर उसे मार डाले। हत्या को आत्म हत्या का रूप देने के लिए उसके शव को रेलवे ट्रैक पर रख दिए। उसके बाद आई ट्रेनों ले उसका शव कई टुकड़ों में हो गया।

मालूम हो कि शुक्रवार की भोर में रेलवे ट्रैक पर सचिन का क्षतविक्षत शव मिला था। शुरू में यही लगा था कि यह मामला आत्म हत्या का है लेकिन बाद में शिवगोपाल ने अपने फोन पर आए सचिन का ऑडियो मैसेज सुना तब उसे उसकी मौत की पूरी राम कहानी समझ में आ गई। सचिन सचिन लमई गांव का रहने वाला था और यूपी बोर्ड की इंटर की परीक्षा दे रहा था।

हालांकि इस सिलसिले में दिलदारनगर  जीआरपी चौकी के प्रभारी से फोन से संपर्क की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया लेकिन यह साफ है कि यह हत्या का मामला है और विवेचना में घटना के वक्त सचिन के फोन की लोकेशन और प्रेमिका से नियमित बातचीत के कॉल डिटेल्स बतौर सबूत बनेंगे।

यह भी पढ़ें–उधार की रकम न लौटाने पर…

आजकल समाचार की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button