दहेज हत्या की रपट, मामला भांवरकोल क्षेत्र का

भांवरकोल (गाजीपुर)। फिरोजपुर गांव में शुक्रवार की शाम सांदिग्ध परिस्थिति में कुसुम देवी (22) की मौत हो गई। इस मामले में कुसुम के भाई जीऊत यादव ने उसके पति अविनाश यादव, ससुर रामाशीष यादव तथा ननदोई के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है।
कुसुम का मायका बलिया जिले के थाना नरही के कोट अंजोरपुर में था। उसकी शादी पिछले साल दिसंबर में हुई थी। कुसुम के भाई जीऊत के मुताबिक ससुराल में और दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। उसीक्रम में उसकी हत्या कर दी गई। उसके बाद सबूत मिटाने के लिए आनन-फानन में दाह संस्कार की तैयारी शुरू हो गई। उसी बीच सूचना मिलने पर मायके के लोग पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी गई।
ससुरालियों का कहना है कि वह रात का खाना बनाने के लिए सब्जी काट रही थी। उसी बीच अचानक उसका दम टूट गया। उधर एसओ भांवरकोल वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पीएम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।