सपाः ओमप्रकाश सिंह और डॉ.वीरेंद्र यादव पर फिर दाव

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी गाजीपुर की जमानियां सीट पर पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह और जंगीपुर के लिए मौजूदा विधायक डॉ,वीरेंद्र यादव पर एक बार फिर भरोसा जताई है।
पार्टी की ओर से गुरुवार को विधानसभा की कुल 56 सीटों के लिए उम्मीदवारों की जारी सूची में इन दोनों नेताओं के भी नाम शामिल हैं। इसके साथ ही इन दोनों सीटों को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया है। दोनों नेताओं ने खुद को उम्मीदवार बनाए जाने पर ट्विट कर पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के प्रति आभार जताया है।
यह लगभग तय है कि पार्टी गाजीपुर की अन्य पांच सीटों में दो जहूराबाद तथा जखनियां समझौते में सुभासपा के लिए छोड़ेगी। शेष सदर, सैदपुर तथा मुहम्मदाबाद सीट पर पार्टी का उम्मीदवार कौन होगा। अब इसको लेकर पार्टीजन अपने-अपने स्तर से चर्चा शुरू कर दिए हैं। वैसे मुहम्मदाबाद सीट पर पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी की उम्मीदवारी लगभग पक्की मानी जा रही है लेकिन सिबगतुल्लाह अंसारी के विरोधी खेमे का कहना है कि अगर ऐसा रहता तो मुहम्मदाबाद की उम्मीदवारी लटकी नहीं रहती। उनका नाम भी इस घोषित सूची में रहा होता।
उधर मुहम्मदाबाद से सटी बलिया की फेफना सीट पर पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी की जगह सपा ने फिर संग्राम सिंह यादव पर ही दाव लगाया है लेकिन सपाइयों को इस सूची में मऊ की घोसी सीट के लिए घोषित नाम जरूर चौंका रहा है। वह नाम है योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद छोड़कर अपनी पार्टी में आए दारा सिंह चौहान का। पिछले चुनाव में वह भाजपा के टिकट पर मऊ की मधुवन सीट से विधानसभा में पहुंचे थे। इस बार सपा में घोसी सीट पर मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की दावेदारी मानी जा रही थी। पिछले चुनाव में अब्बास घोसी सीट पर बसपा के टिकट पर लड़े थे और भाजपा को कड़ी चुनौती दिए थे। तब उनका पूरा कुनबा बसपा में था और अब उनके पिता मुख्तार अंसारी को बसपा सुप्रीमो मायावती बहरिया चुकी हैं और बड़े पिता पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी सपा में आ चुके हैं।