एमएलसी चुनावः भाजपा और सपा ने भरा दम

गाजीपुर। एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को भाजपा के निवर्तमान एमएलसी विशाल सिंह चंचल और सपा उम्मीदवार भोलानाथ शुक्ल ने पर्चा भरा। इनके अलावा ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष मदन यादव ने भी नामांकन किया। इस मौके पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। नामांकन स्थल राइफल क्लब की ओर आने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग कर ट्रैफिक रोक दिया गया था। नामांकन स्थल पर किसी गैर को अंदर जाने की इजाजत नहीं थी।
नामांकन में जहां भाजपा उम्मीदवार विशाल सिंह चंचल ने तीन सेट में अपना पर्चा भरा। वहीं सपा उम्मीदवार भोलानाथ शुक्ल ने दो सेट में नामांकन किया। दोनों उम्मीदवारों ने इस मौके पर तड़क-भड़क दिखाने की भी भरपूर कोशिश की। विशाल सिंह चंचल अपने केंद्रीय चुनाव कार्यालय बंशीबाजार से सभा कर जुलूस की शक्ल में नामांकन के लिए निकले। जुलूस में भाजपा की निवर्तमान विधायक सुनीता सिंह तथा डॉ.संगीता बलवंत के अलावा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह आदि शामिल थे जबकि सपा उम्मीदवार का नामांकन जुलूस पार्टी कार्यालय लोहिया भवन से निकला। नामांकन के बाद समता भवन में बैठक भी हुई। जुलूस, बैठक में सपा गठबंधन के लगभग सभी नवनिर्वाचित विधायक ओमप्रकाश सिंह, डॉ.वीरेंद्र यादव, जैकिशुन साहू, मन्नू अंसारी, अंकित भारती तथा बेदी राम, जिलाध्यक्ष रामधारी यादव आदि थे।
इस मौके पर दोनों दलों के नेताओं ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया। एक बात जरूर गौर करने की रही कि अपेक्षाकृत भाजपा उम्मीदवार के साथ त्रि-स्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की संख्या ज्यादा थी लेकिन सपाइयों का मनोबल भी कम टाइट नहीं था।