[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

योगी 2.0 के शपथ समारोह में भाजपा की निचली इकाइयों को भी बुलावा

गाजीपुर। योगी 2.0 सरकार के शपथ समारोह को भाजपा ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में है। इसके लिए प्रदेश भर से पार्टी की सबसे निचली इकाई शक्ति केंद्र स्तर तक की उपस्थिति निश्चित करने की योजना बनाई गई है। अकेले गाजीपुर में ही 575 शक्ति केंद्र हैं।

पार्टी के प्रदेश मुख्यालय से जिला कार्यालय को इस आशय की चिट्ठी भेजी गई है। इनके अलावा समारोह में जिलों के सामाजिक वर्ग के प्रमुख नेताओं सहित प्रमुख समाजसेवियों, साहित्यकारों, चिकित्सकों, इंजीनियरों के अलावा प्रमुख संतों, मठाधीशों को भी आमंत्रित किया जाएगा। जिला इकाइयों को निर्देशित किया गया है कि वह उन सभी की सूची भेजें। ताकि उन्हें भी निमंत्रण पत्र भेजा जा सके।

चिट्ठी के बाबत चर्चा पर पार्टी के जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय ने बताया कि इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। शपथ समारोह में गाजीपुर की भी अपेक्षित उपस्थिति रहेगी। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य वीवीआईपी मौजूद रहेंगे। उनकी सुरक्षा के लिहाज से सामान्य लोगों को समारोह स्थल पर अंदर  पहुंचने के लिए बकायदा पास जारी होगा। बगैर पास इंट्री नहीं मिलेगी। उसके लिए समारोह में जाने के इच्छुक लोगों से उनकी फोटो की दो प्रतियां मांगी गई हैं। पास प्रदेश मुख्यालय से ही बनना है। इस लिए 24 मार्च तक फोटो की संग्रहित प्रतियां प्रदेश मुख्यालय को भेज देनी है। हालांकि जिला महामंत्री ने यह भी कहा कि उस हिसाब से समय कम है। बावजूद कोशिश यही है कि यह काम तय समय में पूरा कर दिया जाए। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि सक्षम लोग अपने निजी वाहनों से लखनऊ जाएंगे और अन्य के लिए बसें उपलब्ध कराई जाएंगी।

चिट्ठी में यह भी कहा गया है कि शपथ समारोह के दिन सभी जिलों में प्रमुख चौराहों, बाजारों में होर्डिंग के साथ ही उत्सव का रूप देने के लिए साज-सज्जा किया जाएगा। शक्ति केंद्र स्तर पर प्रमुख मंदिरों में सुबह आठ से दस बजे के बीच लोककल्याणार्थ पूजन का कार्यक्रम आयोजित होंगे।

मालूम हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दूसरे कार्यकाल के लिए 25 मार्च की शाम तीन बजे लखनऊ के शहीद पथ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में योगी सरकार 2.0 का शपथ समारोह आयोजित है। विधानसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार अपनी ऐतिहासिक जीत पर भाजपा अपनी सरकार के शपथ समारोह में कम से कम एक लाख लोगों की मौजूदगी हो।

यह भी पढ़ें– ऐसा ! डीएम ने भाजपाइयों की एक न सुनी

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button