जनविश्वास यात्राः प्रयागराज में गृह मंत्री अमित शाह करेंगे अगुवानी

गाजीपुर। भाजपा की लंका मैदान से निकली जनविश्वास यात्रा गुरुवार की शाम तक प्रयागराज पहुंचेगी। जहां 24 दिसंबर को उसकी अगुवानी केंद्रीय मंत्री अमित शाह करेंगे।
गाजीपुर में इस यात्रा की शुरुआत रविवार को हुई थी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हरी झंडी दिखाई थी। उसके बाद यह यात्रा गाजीपुर के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों को छूती हुई मंगलवार की सुबह सैदपुर गंगा पुल के रास्ते चंदौली जिले की सीमा में प्रवेश की थी। गाजीपुर में लगभग हर जगह खासकर जमानियां विधानसभा क्षेत्र में विधायक सुनीता सिंह की अगुवाई में यात्रा का जोरदार स्वागत हुआ था। बल्कि जमानियां तहसील मुख्यालय पर यात्रा की जनसभा में हजारों का जनसमूह पहुंचा था। उनमें अति पिछड़े बिंद, मल्लाह, समाज की महिलाएं काफी तादात में थीं। यात्रा में शामिल नेताओं ने उस भीड़ के जुटान का श्रेय विधायक सुनीता सिंह की लोकप्रियता से जोड़ते हुए उन्हें ही दिया था।
भाजपा के काशी क्षेत्र की यह जनविश्वास यात्रा चंदौली सहित अन्य जिलों के विधानसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए प्रयागराज पहुंचेगी। उसके बाद यात्रा कौशांबी और प्रतापगढ़ से होते हुए तीन जनवरी को अमेठी में समाप्त होगी।