ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

स्मृति ईरानी की जनसभा में दिहाड़ी पर पहुंची थी महिलाएं !

गाजीपुर। भाजपा में जंगीपुर विधानसभा सीट की एक महिला दावेदार ने जिला नेतृत्व समूह की भद ही पिटवा दी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की लंका मैदान में हुई जनसभा में वह अपनी जन ताकत के प्रदर्शन के लिए दिहाड़ी पर महिलाओं को जुटाई थीं। यह भेद तब खुला जब सोमवार को तड़के छावनी लाइन स्थित पार्टी जिला कार्यालय पर वह धमक गईं और तेज-तेज स्वर में अपना बकाया मेहनताना मांगने लगीं। फिर तो कार्यालय में अफरा-तफरी मच गईं। आनन-फानन में पार्टी की उस महिला नेता के घर फोन हुआ। उसके बाद उनका एक मुलाजिम भागते-ङांफते आया और बतौर मेहनताना पांच हजार नकद रुपये का भुगतान किया। तब जाकर वह महिलाएं वहां से हटीं। वह महिलाएं कांशीराम कॉलोनी छावनी लाइन की रहने वाली थीं।

रविवार को लंका मैदान से पार्टी की शुरू हुई जनविश्वास यात्रा के मौके पर जनसभा थी। जनसभा की मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी थीं। जनसभा में जंगीपुर विधानसभा सीट की उस दावेदार महिला के नाम की तख्तियां लिए दिहाड़ी पर बुलाई गईं वह महिलाएं भी मौजूद थीं।

गौर करने की बात है कि पार्टी की उस महिला नेता पर इन दिनों जिला नेतृत्व समूह की खूब कृपा बरस रही है। लगभग हर बड़े नेताओं के कार्यक्रम में उन्हें अगली कतार में जगह मिलती है। इस दशा में हैरानी नहीं कि उनकी ओर से स्मृति ईरीनी की जनसभा में दिहाड़ी पर महिलाएं बुलाने का राज भी जहां का तहां दफन हो गया होता लेकिन अफसोस कि जिस वक्त वह महिलाएं पार्टी कार्यालय पर पहुंची वहां ठहराए गए जनविश्वास यात्रा के लिए बाहर से आए पार्टी के कुछ नेताओं, कार्यकर्ताओं से ही उनका सामना हो गया। वह महिला दावेदार शहर के एक बड़े कारोबारी घराने से हैं। तब यह सवाल भी हैरान नहीं करता कि आखिर पार्टी का जिला नेतृत्व समूह उन पर मेहरबान क्यों है।

यह भी पढ़ें–वाकई! सपाइयों की खिली बांछें

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker