जनसंख्या समाधान यात्रा में ग्रामीणों संग मारपीट, मौके पर पहुंचे मय फोर्स एसपी

गाजीपुर। जिला मुख्यालय की ओर गुरुवार की सुबह आ रही जनसंख्या समाधान यात्रा में शामिल यात्रियों और ग्रामीणों के बीच हुई कथित मारपीट से कुछ देर के लिए मौके पर कानून-व्यवस्था लड़खड़ा गई। वाकया गंगा पुल पार कालूपुर चट्टी पर हुआ। मामले की नाजुकता समझ मय फोर्स एसपी रामबदन सिंह मौके पर पहुंचे लेकिन दोपहर पौने दो बजे तक पिटे यात्री एफआईआर दर्ज कराने की मांग पर अड़े रहे। उनका कहना था कि यह हमला सपा मुखिया अखिलेश यादव और पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह के इशारे पर हुआ है लिहाजा उन्हें भी मुल्जिम बनाया जाए। आखिर में जनदबाव के बाद यात्री शांत हुए। पुलिस यात्रियों की तहरीर ली। उधर यात्रियों के हाथों पिटे ग्रामीणों की ओर से भी पुलिस को तहरीर दी गई। कुछ कथित हमलावरों को पुलिस हिरारसत में ली है। उनमें मेदनीपुर के पूर्व ग्राम प्रधान रमेश सिंह भी शामिल हैं।
चश्मदीदों के मुताबिक जिला मुख्यालय आते वक्त गंगा पुल से पहले कालूपुर चट्टी के पास पहुंची थी। उसी बीच मेदनीपुर गांव के युवक अखंड सिंह चिंटू भी अपने चार पहिया वाहन से जिला मुख्यालय के लिए चले थे। यात्रा में शामिल वाहनों से पास लेने के लिए उन्होंने यात्रियों से आग्रह किया लेकिन पास देने के बजाए यात्री एकदम से उखड़ गए। चिंटू ने टोका तो यात्री उन पर पिल पड़े। वह देख बचने की गरज में चिंटू की गाड़ी में सवार उनका साथी गाड़ी से उतर कर खिसक गया और फोन से उसकी सूचना मेदनीपुर के लोगों को दी। फिर गांव के कुछ युवक चिंटू को बचाने के लिए मौके पर पहुंच गए। यात्री उनसे भी भिड़ गए। ग्रामीण युवकों की जवाबी कार्रवाई में कुछ यात्रियों को चोटें आईं और उनकी एक-दो गाड़ियों के शीशे भी टूट गए। उसके बाद यात्री सड़क पर अपनी गाड़ियां बेड़कर रास्ता जाम कर दिए। उनका कहना था कि यह उन पर हमला है और यह सब सपा के गुंडों की कारस्तानी है। हमलावर ओमप्रकाश सिंह-ओमप्रकाश यादव के नारे भी लगा रहे थे। साथ ही उनके वाहनों पर साजिशन पथराव कर शीशे फोड़ डाले।
मौके पर पहुंचे पुलिस कप्तान ने यात्रियों को समझा कर शांत कर रास्ता चालू कराने का प्रयास किया लेकिन वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। उसी बीच क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और मानिंद लोग पहुंचे। उनमें ज्यादातर भाजपा समर्थक भी थे। उनमें रेवतीपुर ब्लॉक प्रमुख अजिताभ राय राहुल, पूर्व प्रमुख अनिल राय बच्चन, पूर्व प्रधान संजय राय मंटू आदि प्रमुख थे। उन लोगों ने नरम-गरम स्वर में यात्रियों को समझाया। तब यात्री शांत हुए और 10-12 अज्ञात ग्रामीणों के विरुद्ध तहरीर दिए। यात्रियों के हमले में घायल चिंटू सिंह की ओर से भी तहरीर दी गई।
गाजियाबाद से अयोध्या तक जाएगी जनसंख्या समाधान यात्रा
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के तत्वावधान में जनसंख्या समाधान यात्रा बीते चार दिसंबर को गाजियाबाद से शुरू हुई थी। प्रदेश के 66 जिलों से होते हुए यात्रा को 28 दिसंबर को अयोध्या पहुंचना है। तय कार्यक्रम के मुताबिक यात्रा चंदौली जिले से गाजीपुर में प्रवेश की थी। यात्रा की अगुवाई फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी कर रहे हैं। यात्रा जनसंख्या नियंत्रण कानून बनवाने के लिए जनसमर्थन जुटाने के उद्देश्य से निकली है।