अपराधब्रेकिंग न्यूज
पिकप ने ली दो बहनों की जान

गाजीपुर। शहर कोतवाली के मनुआपुर गांव के पास तेज रफ्तार पिकप की चपेट में आने से दो चचेरी बहनों की मौत हो गई। हादसा बुधवार की शाम करीब तीन बजे हुआ। दोनों बहनें मनुआपुर की रहने वाली थीं। ग्रामीणों ने मय चालक पिकप को परड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
दोनों बहनें फूलमती (15) पुत्री कन्हैया बिंद तथा ज्योति (14) पुत्री मनई बिंद कक्षा आठ की छात्रा थीं। स्कूल से वह पैदल ही घर लौट रही थीं। उसी बीच वह पिकप की चपेट में आईं। हादसे के बाद दोनों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने फूलमती को मृत घोषित कर दिया जबकि ज्योति की नाजुक हालत को देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहां ज्योति भी चल बसी।
यह भी पढ़ें–यह जुर्रत ! पुलिस से ही भिड़ गए
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’
[the_ad_group id="230"]