ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

भाजपा सरकार ने खत्म किया माफिया राजः अमित शाह

गाजीपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को साधने की पूरी कोशिश की। साथ ही यह भी दावा किया कि भाजपा सरकार में माफिया राज का खात्मा हुआ है। वह शुक्रवार को जखनियां और जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किए।

सबसे पहले उनका हेलीकॉप्टर जखनियां विधानसभा क्षेत्र के अलीपुर मदरा के मैदान में उतरा। वहां भाजपा उम्मीदवार हैं रामराज वनवासी। फिर श्री शाह जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के जयरामपुर (बिरनो) पहुंचे। जंगीपुर में भाजपा से  रामनरेश कुशवाहा चुनाव लड़ रहे हैं।

दोनों जगह श्री शाह का भाषण का अंदाज और कथ्य कमोबेश एक ही था। जखनियां की जनसभा में उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद, किसान नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती, सिद्धपीठ हथियाराम मठ की बुढ़िया माई, सिद्धपीठ भुड़कुड़ा मठ को नमन करते हुए की। उनके निशाने पर सपा, बसपा और कांग्रेस रही। कहे कि इनके राज में मुख्तार, अतीक और आजम खां जैसे माफियाओं की तूती बोलती थी लेकिन आज वह सभी जेल में हैं। कांग्रेस के राज में पाकिस्तानी आतंकी हमारे सैमिकों के सिर काटकर ले जाते थे लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं है। उज्जवला योजना के जरिये एक करोड़ 67 लाख गैस सिलेंडर गरीबों को उपलब्ध कराए गए। प्रदेश में एक करोड़ 42 लाख घरों में बिजली पहुंचाई गई। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, जखनियां गाजीपुर, सादात रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण हुआ। वाराणसी-भटनी रेल लाइन का दोहरीकरण हुआ। 875 करोड़ की लागत से सैदपुर सादात जखनिया मरदह राष्ट्रीय राजमार्ग का काम शुरू हो चुका है। बहरियाबाद सैदपुर फोरलेन सड़क प्रस्तावित है। गाजीपुर के अस्पतालों में छह ऑक्सीजन प्लांट बने।

हेलीकॉप्टरों के शोर में गूंजता रहा आसमां

गाजीपुर। विधानसभा चुनाव अभियान में शुक्रवार का दिन बेहद गहमा-गहमी वाला रहा। हेलीकॉप्टरों के शोर से लगभग पूरा दिन गूंजता रहा। अलग-अलग जगह कुल छह हेलीकॉप्टर उतरे और उड़े। उनमें सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का हेलीकॉप्टर चार जगह कासिमाबाद, भड़सर, गाजीपुर तथा दिलदारनगर उतरा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जखनियां व बिरनो, बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मुहम्मदाबाद और भाजपा सांसद मनोज तिवारी का हेलीकॉप्टर गाजीपुर में उतरा। उधर निसाद पार्टी अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद का हेलीकॉप्टर बाराचवर में लैंड किया था। अन्य बड़े नेता केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, योगी सरकार के मंत्री नंदगोपाल नंदी वगैरह सड़क मार्ग से पहुंचे थे। प्रशासन के लिए भी काफी मशक्कत वाला दिन साबित हुआ। बड़े नेताओं की कुल 11 जगह सभाएं हुईं। उनके चलते गाजीपुर शहर तथा जमानियां सहित कई जगह यातायात व्यवस्था भी चरमराई।

यह भी पढ़ें–…और योगी उवाच

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker