[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

भाजपा की गर्मी उतर जाएगीः अखिलेश

गाजीपुर। अगर जनसभाओं की भीड़ को पैमाना माना जाए तो सपा मुखिया अखिलेश यादव अब तक गाजीपुर आए सभी दूसरे दलों के नेताओं पर बीस पड़े हैं। शुक्रवार को गाजीपुर आए अखिलेश यादव अलग-अलग चार जनसभाएं किए और सभी जनसभा में खासी भीड़ थी।

पहली जनसभा जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र के टाउन नेशनल इंटर कॉलेज मैदान में हुई। जहां सपा के सहयोगी सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर चुनाव लड़ रहे हैं। उस जनसभा में मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र के लोगों को भी बुलाया गया था। मुहम्मदाबाद में पार्टी उम्मीदवार हैं शोएब अंसारी मन्नू। उसके बाद सपा मुखिया का हेलीकॉप्टर बिरनो क्षेत्र के भड़सर में उतरा। वहां जंगीपुर तथा जखनियां विधानसभा क्षेत्र की साझी जनसभा थी। जंगीपुर के पार्टी उम्मीदवार हैं विधायक डॉ.वीरेंद्र यादव तथा जखनियां में सहयोगी पार्टी से बेदी राम चुनाव लड़ रहे हैं बेदी राम। भड़सर से उड़कर अखिलेश यादव जिला मुख्यालय पर लंका मैदान में उतरे। जहां सदर तथा सैदपुर विधानसभा क्षेत्र की संयुक्त जनसभा थी। सदर सीट के पार्टी उम्मीदवार हैं जैकिशुन साहू तथा सैदपुर से लड़ रहे हैं पार्टी के अंकित भारती और अखिलेश यादव की आखिरी जनसभा हुई जमानियां विधानसभा क्षेत्र के एसकेवीएम इंटर कॉलेज दिलदारनगर के मैदान में। जमानियां से चुनाव लड़ रहे हैं पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह।

सभी जनसभाओं में मौजूद भीड़ में अपने नेता को लेकर गजब का ‘करेंट’ था। इस मौके पर अखिलेश यादव ने मुख्यतः नौजवानों को रिझाने वाले वादे किए। मसलन सपा की सरकार बनी तो गाजीपुर में यूनिवर्सिटी स्थापित होगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनेगा। बीएड और टेट का समायोजन होगा।  पुलिस और फौज की भर्ती निकलेगी। सरकारी विभागों में खाली पड़े 11 लाख पद भरे जाएंगे। दौड़ने के लिए ट्रैक बनाया जाएगा।

अपनी धुर विरोधी भाजपा पर सपा अध्यक्ष ने तल्ख तेवर में हमले किए। बोले-भाजपा सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का वादा की थी लेकिन किसानों की आय तो दोगुनी नहीं हुई। यह जरूर हुआ कि भाजपा सरकार डीजल और बिजली का दाम बढ़ाकर खेती की लागत बढ़ा दी। उनका कहना था कि भाजपा में जितने बड़ा नेता है वह उतना बड़ा झूठ बोलता है। छोटा नेता छोटा झूठ।

उन्होंने दावा किया कि भाजपा चुनाव हार चुकी है। अब तक के छह चरणों के हुए चुनावों में हर जगह उसकी जमानत जब्त हो चुकी है और सपा को बहुमत पहले ही मिल चुकी है। आखिरी चरण के चुनाव  में गाजीपुर में किसी दूसरे दल का खाता नहीं खुलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की गर्मी ठंडी हो गई है। भाजपा नेताओं ने अपने घर से झंडा उतारना शुरू कर दिया है। सपा मुखिया इतने पर ही नहीं रुके। कहे-गाजीपुर के लोग इतना वोट डालेंगे कि भाजपा की गर्मी निकल जाएगी।

तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग ईंधन गैस सिलेंडर बांट रहे थे तब सिलेंडर के दाम 400 रुपये थे और आज जब वह वोट मांग रहे हैं तब उस सिलेंडर की कीमत एक हजार रुपये हो गई है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में संशाधन बढ़ाने का भी वादा किया। कहा कि समय पर दवाई, इलाज और ऑक्सीजन की भी व्यवस्था होगी।

अपने वादों की झड़ी में उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार बनने पर पूरे पांच साल तक गरीबों को मुफ्त राशन दिया जाएगा और उसके साथ सरसों तेल, देशी घी और मिल्क मेड पाउडर भी उपलब्ध कराया जाएगा।

सिबगतुल्लाह को इतना भाव !

सपा मुखिया अखिलेश यादव पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी को खूब भाव दिए। कासिमाबाद में अपनी पहली जनसभा के बाद ही सिबगतुल्लाह को अपने साथ ले लिए। हेलीकॉप्टर पर बैठाकर भड़सर। फिर लंका मैदान तक ले आए। बल्कि उन्हें दिलदारनगर की जनसभा में साथ चलने को कहे लेकिन खुद सिबगतुल्लाह ने ही साआग्रह मना कर दिया। हेलीकॉप्टर में अखिलेश ने सिबगतुल्लाह से गाजीपुर के विधानसभा क्षेत्रवार पार्टी के चुनाव अभियान के बाबत विस्तार में जानकारी भी ली। मालूम हो कि सिबगतुल्लाह अंसारी मुख्तार अंसारी के बड़े भाई हैं और इस बार मुहम्मदाबाद विधानसभा सीट से सिबगतुल्लाह की जगह उनके बेटे शोएब अंसारी मन्नू को सपा टिकट दी है।

यह भी पढ़ें–वाकई ! भाजपा संग मौर्यवंशी

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button