विकास बनाम विनाश की लड़ाई: योगी

गाजीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गाजीपुर के तीन विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभा कर अपनी पार्टी भाजपा के पक्ष में पूरा माहौल बनाने की भरसक कोशिश की।
योगी का भाषण एक दिन पहले गाजीपुर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का एक तरह से कॉपी ही था। अंतर बस यही था कि मोदी ने सपा का नाम लिए बगैर उस पर जुबानी हमला किया था जबकि योगी ने सीधे-सीधे सपा का नाम लिया और बसपा, कांग्रेस को भी लपेटा। मोदी ने भी मुख्तार अंसारी का बिना नाम लिए मऊ दंगे में खुलेआम सड़क पर उनकी जिप्सी की सवारी और अब उनके जेल प्रवास का जिक्र किया था और योगी ने भी कमोबेस वही बात अपने अंदाज में दोहराई। बल्कि उसमें उन्होंने ‘बुल्डोजर’ को भी जोड़ा। बुल्डोजर की व्याख्या करते हुए योगी कहे कि बुल्डोजर विकास में भी काम आता है और माफियाओं के विनाश में भी अपनी भूमिका निभाता है और माफियाओं की बोलती बंद करा देता है। गाजीपुर के लोगों ने दोनों संदर्भों में बुल्डोजर की भूमिका को देखा है। उनका कहना था कि यह चुनावी लड़ाई विकास और विनाश के बीच है।
योगी का हेलीकॉप्टर सबसे पहले जमानियां विधानसभा क्षेत्र के गहमर में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के मैदान में उतरा। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार सुनीता सिंह के लिए वोट मांगा।
फिर वह मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र में अष्ट शहीद इंटर कॉलेज के मैदान में पहुंचे और भाजपा उम्मीदवार अलका राय के समर्थन में अपना भाषण किए। उन्होंने मुख्तार अंसारी का नाम लिए बगैर कहा कि सपा-बसपा के राज में उसका आतंक था। मऊ के दंगे में वह सड़कों पर असलहे लेकर पिछड़ी बिरादरियों को डराया, धमकाया। रामलीला तक बंद करा दी थी लेकिन भाजपा के राज में वह व्हील चेयर पर रेंगने को मजबूर हो गया है और अपनी जान की दुहाई मांग रहा है। योगी ने इस क्रम में भाजपा विधायक कृष्णानंद राय और उनके साथियों की हत्या का भी जिक्र किया। भ्रष्टाचार की बात उठाते हुए उन्होंने कोरोना महामारी का संदर्भ बनाया। कहे कि इस महामारी में भाजपा सरकार सबको इलाज और वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध करा रही है। अगर इस काल में सपा-बसपा की सरकार होती तो कोरोना की दवा, वैक्सीन सब बेच खा जाती। अपनी सरकार की आवासीय योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसके आवंटन में कोई भेद-भाव नहीं हुआ।
मुख्यमंत्री आखिर में जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र के नेशनल इंटर कॉलेज के मैदान में चुनावी सभा करने पहुंचे थे। वहां भी उनके भाषण में वही सब था जो जमानियां और मुहम्मदाबाद में रहा। बल्कि वह अपने मुखर विरोधी सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर उनका नाम लिए बगैर जुबानी बाण दागना नहीं भूले। कहे कि वह मऊ दंगे के हीरो रहे माफिया के ही एजेंट हैं। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार कालीचरण राजभर की चर्चा करते हुए उपस्थित जनसमूह से साफ कहा कि इनको लेकर किसी तरह के संशय में न रहें और इनकी जीत सुनिश्चित करें। यहां योगी महाराजा सुहेलदेव राजभर का भी नाम लिए और मसूद गाजी के साथ हुए युद्ध में उनके शौर्य, पराक्रम का बखान करते हुए कहे कि राजभर समाज गाजी के वंशजों को कभी माफ नहीं करेगा। उनका कहना था कि महाराजा सुहेलदेव राजभर का मान सम्मान दिलाने का काम अकेले भाजपा ही कर रही है।
योगी की तीनों चुनावी सभाओं में खासी भीड़ देखने को मिली। हर जगह उन्होंने उपस्थित जनसमूह को बराबर अपने से जोड़े रखा और उनसे भाजपा को वोट करने का वचन लिया और भारत माता के जयकारे लगवाए। हर जगह आयोजक सभा स्थलों पर बुल्डोजर भी खड़ा कराए थे।
यह भी पढ़ें—वाकई ! भाजपा संग मौर्यवंशी
यह भी खोलें—योगी बनाम राजभर
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’