अबकी मनोज सिन्हा ने टेका नागा बाबा धाम में मत्था

गाजीपुर। जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा चौथी बार गुरुवार को अपने गृह जिला गाजीपुर आए और करंडा क्षेत्र स्थित सइतापट्टी नागा बाबा धाम में दर्शन-पूजन किए। उसके बाद वह नंदगंज पहुंचे और हनुमान मंदिर में मत्था टेके। फिर वह (मंगला भवानी उजियार, बलिया) चले गए। वापसी में कुंडेसर के शिव मंदिर में भी दर्शन किए।
इस मौके पर उन्हें चाहने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री विजय मिश्र, मयंक जायसवाल सहित सैकड़ों ने उन पर पुष्प वर्षा कर महामहिम का स्वागत किया। मालूम हो कि बीते 25 फरवरी से अब तक गाजीपुर में चार बार आ चुके हैं। उनका यह दौरा प्रमुख मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए हो रहा है। हर बार वह प्रमुख मंदिरों में पहुंचे हैं। हालांकि सपा को उनके इस दौरे पर घोर आपत्ति जता चुकी है। बल्कि सपा जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने इस बाबत मुख्य निर्वाचन आयुक्त को चिट्ठी भी भेज चुके हैं।
बुधवार को गाजीपुर में अपनी चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में मनोज सिन्हा का बखान किया था। वह परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद के बाद मनोज सिन्हा का नाम लेते हुए कहा था कि गाजीपुर ने मनोज सिन्हा के रूप में एक ऐसा रत्न दिया है जो देश की मुकुटमणि जम्मू-कश्मीर को संभाल रहा है।