डॉ. महेंद्र पांडेय संग प्रो. बाबूलाल के घर पहुंची डॉ. संगीता बलवंत

गाजीपुर। भाजपा विधायक डॉ. संगीता बलवंत को आखिर अपने पार्टी के पूर्व एमएलसी दिवंगत प्रो. बाबूलाल बलवंत के शोकसंतप्त परिवार से मिलने का वक्त मिल ही गया।
प्रो. बाबूलाल बलवंत के निधन के 12वें दिन शनिवार की शाम विधायक डॉ. संगीता बलवंत उनके तिलक नगर स्थित आवास पर पहुंची थीं। प्रो. बाबूलाल डॉ. संगीता के स्वजातीय थे और जिस कॉलेज में उन्होंने शिक्षा-दीक्षा ली उसी पीजी कॉलेज में बाबूलाल प्रोफेसर थे। संभव हो कि प्रो. बाबूलाल बलवंत को डॉ. संगीता बलवंत कभी आदर्श भी मानती रही हों। यह बात इस लिए भी कि गाजीपुर में उनकी बिंद बिरादरी में नाम के साथ बलवंत सरनेम लगाने की परंपरा प्रो. बाबूलाल ने ही शुरू की थी। शायद यही वजह रही कि डॉ. संगीता के विधायक बनने से पहले बहुतेरे लोग यही मानते थे कि वह प्रो. बाबूलाल बलवंत की पुत्री हैं जबकि इनका कोई सीधा रिश्ता नहीं रहा है। यह जरूर रहा कि प्रो. बाबूलाल बलवंत उन्हें बराबर स्नेह देते थे और उनके चुनाव अभियान में उन्होंने काफी मेहनत भी की थी।
बहरहाल, डॉ. संगीता बलवंत इतने दिनों बाद प्रो. बाबूलाल बलवंत के घर पुछार करने पहुंची। वह भी केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय के साथ। मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं खास कर स्वजातीय कार्यकर्ताओं में इसको लेकर फुसफुसाहट शुरू हो गई थी। कुछ का तो यहां तक कहना था कि जब प्रो. बाबूलाल बलवंत सरीखे नेता के प्रति विधायक की संवेदना और श्रद्धा ऐसी है तो आमजन के लिए उनके दिल में सम्मान, श्रद्धा की उम्मीद बेमानी ही होगी।
अलबत्ता, केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय प्रो. बाबूलाल बलवंत को नहीं भूले। अपने गृह जिला गाजीपुर में दो दिवसीय प्रवास पर आए डॉ. पांडेय का व्यस्त कार्यक्रम रहा। फिर भी वह दिल्ली लौटने से पहले प्रो. बाबूलाल बलवंत के घर आना जरूरी समझे और वहां करीब घंटा भर रुके। प्रो. बाबूलाल बलवंत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर देर तक उन्हें एकटक निहारते रहे। उनके नेत्र सज़ल और हृदय द्रवित हो गया था। रुंधे गले से वह बताए- बात सन् 1980 की है। तब मैं भाजपा का जिला महामंत्री था और 31 सदस्यीय कार्यकारिणी में बाबूलाल बलवंत सदस्य थे। पार्टी के लिए उनमें समर्पण का गहरा भाव था। इस क्रम में डॉ. पांडेय ने प्रो. बाबूलाल बलवंत के संग बिताए राजनीतिक पलों को उनकी पत्नी, पुत्र, दोनों पुत्रियों तथा दामादों से साझा किए।
डॉ. पांडेय के साथ विधायक डॉ. संगीता बलवंत के अलावा नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल, लालजी पांडेय, गिरजाशंकर पांडेय, सरोज कुशवाहा, ओमप्रकाश राय, अखिलेश सिंह, सुरेश बिंद, योगेश सिंह, समरेंद्रनाथ सिंह, अमरनाथ दूबे, शशिकांत शर्मा, कुंवर बहादुर सिंह, मनोज बिंद, गोपाल राय, अभिनव सिंह छोटू, रामेश्वर तिवारी आदि भी थे।
बाद में भाजपा एमएलसी विशाल सिंह चंचल भी प्रो. बाबूलाल बलवंत के आवास पर पहुंच कर अपनी शोक संवेदना जताए।
यह भी पढ़ें—मुख्तार के लिए मायावती भी रहेंगी ‘कठोर’!
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’