[the_ad_group id="229"]
अपराधताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज

संदिग्ध स्थितियों में गोली लगने से युवक की मौत

गाजीपुर। संदिग्ध स्थितियों में गोली लगने से युवक मनोज यादव (30) की मौत हो गई। वाकया मरदह थाने के नखतपुर गांव के पास निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर मंगलवार की शाम का है।

यह मामला आत्महत्या का है कि हत्या का। फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है। मौके पर घटना में प्रयुक्त 12 बोर की दो नाली बंदूक के अलावा शराब की खाली सीसी नमकीन और प्लास्टिक की एक ग्लास पड़ी थी। युवक की ठुड्डी में गोली लगने के बाद सिर के ऊपरी हिस्से से बाहर निकल गई थी।

पुलिस ने युवक की पहचान उसके पास से मिले मोबाइल फोन और आधार कार्ड से की। वह वाराणसी पुलिस कमिश्नररेट के थाना आदमपुर स्थित गंगा विहार कॉलोनी का रहने वाला था। मौके से लौटे एएसपी ग्रामीण राजधारी चौरसिया ने बताया कि मौके से मिले फोन के जरिये युवक के घरवालों को सूचना दे दी गई है। उनके आने पर ही युवक की मौत के मामले में कुछ लीड मिलेगी। वैसे यह भी पता चला है कि उसने दो शादियां की थी। उसकी दूसरी पत्नी अनुसूचित जाति से है। आस-पास के लोगों ने बताया कि युवक मौके पर अकेले पैदल पहुंचा था। तब वह फोन पर बात करते हुए दिखा था। घटना में प्रयुक्त बंदूक लाइसेंसी थी या नहीं और लाइसेंसी थी तो किसकी थी। यह भी पता नहीं चला है। घरवालों की मानी जाए तो वह ऑटो रिक्सा चालक था और घर से करीब एक सप्ताह से लापता था।

यह भी पढ़ें—लव जेहादी की मौत

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button