कश्मीरी लव जेहादी की न्यायिक हिरासत में मौत

गाजीपुर। कश्मीरी लव जेहादी सागर खां (40) की किसी गंभीर बिमारी के कारण न्यायिक हिरासत में सोमवार की रात करीब दो बजे जिला अस्पताल में मौत हो गई। वह जम्मू-कश्मीर के राजौरी शहर के जामिया मस्जिद मुहल्ले का रहने वाला था। गाजीपुर की करीमुद्दीनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर बीते नौ अप्रैल को उसे जिला जेल में भेजा था।
प्रभारी जेलर दुर्गेश प्रताप सिंह ने बताया कि कैदी सागर खां को बैरक तीन में रखा गया था। चार दिन पहले उसके पेट में असहनीय दर्द शुरू हुआ। हालत और बिगड़ने पर जेल अस्पताल से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। उसके घरवालों को सूचना दे दी गई है।
सागर खां फोन पर मिस कॉल के जरिये करीमुद्दीनपुर की गैर मजहब की एक किशोरी को अपने प्रेम जाल में फांसा था। फोन पर वह खुद को किशोरी का हम मजहबी और अपना पता मुंबई बताया था। चिकनी चुपड़ी बातें कर किशोरी को अपने साथ भागने के लिए राजी कर लिया था। उसके बाद वह करीमुद्दीनपुर पहुंचा। उसकी मुहब्बत के रंग में पूरी तरह डूब चुकी किशोरी उसके साथ घर से निकल पड़ी लेकिन करीमुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद किशोरी को उसकी बातों पर शक हुआ। वह फोन कर अपने स्वजनों को मौके पर बुला ली। उसी बीच पुलिस भी पहुंच गई थी। फिर उसके विरुद्ध अपहरण, पॉक्सो एक्ट के अलावा यूपी विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2020 के तहत मामला दर्ज की थी।