‘दबंग’ टेक्नीशियन, ‘बेदम’ अफसर

गाजीपुर। पद अदना, मगर वजन इतना कि सीएमएस से लगायत डीएम तक पर भारी। यह किस्सा है जिला अस्पताल का।
एक्स-रे टेक्नीशियन मंसा यादव का तबादला आठ माह पहले सीएचसी बरुईन के लिए हुआ मगर वह पूर्ववत अपने पद पर बना हुआ है जबकि तमाम शिकायतों के बाद प्रशासनिक कार्रवाई के तहत वह तबादला हुआ था।
कागज में उसके तबादले का आदेश आज भी यथावत है। यहां तक कि उसे तनख्वाह भी नहीं दी जा रही है। सीएमएस राजेश सिंह कई बार सीएमओ को चिट्ठी भी लिखे हैं। बल्कि यह पूरा मामला डीएम तक के संज्ञान में है। डीएम भी लिखा-पढ़ी कर चुके हैं। बावजूद मंसा यादव जहां का तहां है।
मंसा यादव के लोगों का कहना है कि उसका तबादला आदेश निदेशालय से निरस्त हो चुका है लेकिन सीएमएस का कहना है कि तबादला आदेश का निरस्तीकरण सीएमओ के स्तर से सीएमएस ऑफिस तक आएगा जबकि एक्स-रे टेक्नीशियन के मामले में ऐसा नहीं है।
उधर अस्पताल के अन्य कर्मचारियों का कहना है कि एक्स-रे टेक्नीशियन मंसा यादव न सिर्फ पहले की तरह अपने पद पर जमे हुए हैं बल्कि उसी तरह ‘शुभ-लाभ’ भी ले रहे हैं। लगातार 18 साल से यह सिलसिला जारी है।