खेलब्रेकिंग न्यूज

कुश्तीः गाजीपुर केशरी के खिताब पर रितेश का फिर कब्जा

गाजीपुर। पहलवान रितेश यादव (दहेंदू) ने गाजीपुर केशरी के खिताब पर अपना कब्जा बरकरार रखा। बाराचवर ब्लॉक के अमवा अरासन में मंगलवार को जिला कुश्ती संघ की संपन्न हुई प्रतियोगिता के फाइनल में रितेश ने चंदन पहलवान को परास्त कर खिताब बचाया। वहीं कुमार केशरी के लिए हुए खिताबी मुकाबले में मुन्ना ने संदीप को पटकनी दी जबकि अभिमन्यु केशरी का खिताब देवानंद को मिला। उन्होंने सत्यपाल को चित किया।

फाइनल मैच के मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव और विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह थे। इस मौके पर ललन सिंह, कल्लू सिंह, तकदीर सिंह, पुष्कर सिंह, महेंद्र चौहान सहित काफी संख्या में कुश्ती प्रेमी मौजूद थे। अंत में प्रतियोगिता के आयोजक राहुल यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह भी पढ़ें–पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को पुत्री शोक

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker