बसपाः कल्पनाथ राय के रिश्तेदार माधवेंद्र पर दाव

गाजीपुर। बसपा मुहम्मदाबाद विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस के कभी दिग्गज नेता रहे स्व. कल्पनाथ राय के रिश्तेदार माधवेंद्र राय पप्पू पर दाव लगाएगी। उनकी उम्मीदवारी की घोषणा मंगलवार को शहीद पार्क में पार्टी के हुए कॉडर कैंप में वाराणसी मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी सांसद डॉ. अशोक सिद्धार्थ ने की।
माधवेन्द्र राय मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए अनजाने नहीं हैं। उसी क्षेत्र के ग्राम कुंडेसर गांव के रहने वाले हैं। राजनीति भी इन्हें विरासत में मिली है। वह कांग्रेस में राष्ट्रीय कद के नेता रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. कल्पनाथ राय की बहन के पौत्र हैं और इनके पिता स्व.वीरेंद्र राय भी मुहम्मदाबाद विधानसभा सीट से तीन बार चुनाव लड़ चुके हैं। पहली बार वीरेंद्र राय 1993 में कांग्रेस के टिकट पर लड़कर कुल 11 हजार 480 वोट पाए थे लेकिन 1996 में बसपा के टिकट पर मैदान में उतरे थे। तब वह कुल 43 हजार 866 वोट के साथ तीसरे स्थान पर थे। फिर बारी आई थी 2002 के चुनाव की। तब स्थानीय राजनीति के चलते बसपा से टिकट कटने के बाद वह बगावत कर नौ हजार 761 वोट पाए थे।
माधवेंद्र राय पप्पू पिछले कई माह पहले ही बसपा के झंडे-डंडे के साथ जनसंपर्क में जुट गए थे। उसी बीच पिछले चुनाव में बसपा उम्मीदवार रहे पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी के फिर से सपा में लौटने के बाद यह लगभग पक्का माना जा रहा था कि बसपा माधवेंद्र पर ही दाव लगाएगी।
बसपा के कॉडर कैंप में सत्य प्रकाश गौतम, अजीत गौतम, रामचंद्र गौतम, राम प्रकाश गुड्डू, जितेंद्र मानव, मनोज विद्रोही, अशोक गौतम, विनोद कुमार, परवेज खान, भारत भारती, गुलाब राम, मुनेश्वर सागर, सिपाही राम, श्याम देव भारती, पुर्नवासी पाल, महेंद्र राम, शिवकुमार राम, रामचंद्र राम आदि प्रमुख नेता उपस्थित थे। अध्यक्षता पूर्व एमएलसी नौसाद अली ने की। अंत में जिलाध्यक्ष अजय भारती ने आभार व्यक्त किया।