[the_ad_group id="229"]
खेलब्रेकिंग न्यूज

करमपुर के पहलवानों का डिस्ट्रिक्ट कुश्ती चैंपियनशिप में जलवा

 गाजीपुर। मेघबरन सिंह स्टेडियम करमपुर में रविवार को संपन्न हुई डिस्ट्रिक्ट कुश्ती चैम्पियनशिप में मेजबान अखाड़े के पहलवानों का जलवा रहा। कुल आठ कुश्ती हुई। उसमें 57 किलो भारवर्ग में करमपुर के अंकुश यादव प्रथम और खानपुर के दुयंत कुमार द्वितीय रहे जबकि 61किलोभार वर्ग में करमपुर के अजित यादव प्रथम व सरैया के पीयूष यादव द्वितीय रहे।

70 किलोभार वर्ग में भी करमपुर के अमित राजभर पहले तथा सरेया के अजय गुप्त दूसरे स्थान पर थे। 74 किलो भारवर्ग में भी करमपुर के उदयवीर यादव चैंपियन बने एवं करमपुर के ही चंद्रवंशी यादव उप विजेता बने। 79किलो भारवर्ग में अंगद प्रजापति बिरनो प्रथम एवं रामशीष द्वितीय रहे।

उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह तथा संचालन स्टेडियम के प्रबंधक अनिकेत सिंह ने किया। इस मौके पर उपस्थित प्रमुख लोगों में अंतरराष्ट्रीय पहलवान सीताराम यादव, शुभम सिंह डॉक्टर साहब,आशुतोष सिंह ,गाजीपुर जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष हरिश्चंद्र पाल, कोच अदालत पहलवान ,विजय सिंह, मुन्ना यादव, खेदन यादव ,लल्लन मास्टर ,कमलेश यादव ,रामधार यादव बंगलुरु कोच ,मटरू यादव,अजीत सिंह,राघवेंद्र सिंह बब्बी,अंकित सिंह आदि थे।

यह भी पढ़ें– बेचारे भाजपाई! फिर पुलिस बर्बरता के शिकार

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button