[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजसांस्कृतिक

नृत्य प्रतियोगिता में अव्वल रही अमोली राय

गाजीपुर। फेमस पूर्वांचल विकास संस्था के तत्वावधान में रविवार को स्टार पैलेस बंधवा में हुई अंतर जनपदीय नृत्य प्रतियोगिता में गाजीपुर का जलवा रहा। प्रथम तीन में गाजीपुर के ही बच्चों ने अपनी जगह बनाई। जहां अमोली राय प्रथम रही वहीं सोफिया तथा सुजीत सिंह को क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय स्थान मिला।

प्रतियोगिता में गाजीपुर के अलावा वाराणसी, आजमगढ़, मऊ तथा बलिया के कुल 40 चुनिंदे बच्चों ने प्रतिभाग किया। पहले राउंड में टॉप 20 का चयन हुआ। फिर फाइनल राउंड हुआ। मुख्य निर्णायक की भूमिका वाराणसी के आयुष वर्मा ने निभाई। प्रतियोगिता को सफल बनाने में संजय वर्मा, प्रमोद, बाबूलाल, मान्सी वर्मा तथा राजेश मेहता की भूमिका सराहनीय रही। प्रतियोगिता के अंत में आयोजक अभिषेक कुमार ने आभार जताया।

प्रतियोगिता में सिगमेंट तय करने के लिए प्रतिभागी बच्चे स्वतंत्र थे। प्रतियोगिता में प्रथम आई अमोली राय शिव डू डांस क्लास गांधी पार्क आमघाट सहकारी कॉलोनी की प्रशिक्षु है। उसके पिता सुनील राय बबलू कारोबारी हैं। वह सेंट्रल स्कूल में कक्षा छह की छात्रा है। कुछ ही दिन पहले गोरखपुर के बड़हलगंज में हुई नृत्य प्रतियोगिता में भी वह दूसरा स्थान प्राप्त की थी।

यह भी पढ़ें—मरदह कांड: भाजपा की कवायद

‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button