मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण की तैयारी में जुटा प्रशासन

गाजीपुर। नवनिर्मित महर्षि विश्वामित्र स्वशासी मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण की तैयारी में प्रशासन जुट गया है। सोमवार को डीएम एमपी सिंह ने कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अक्टूबर को सिद्धार्थ नगर से वर्चुवल लोकार्पण करेंगे।
निरीक्षण करने पहुंचे डीएम एमपी सिंह ने कॉलेज कैंपस, डिसेक्शन हॉल, लेक्चर हॉल, इग्जामिनेशन रूम का अवलोकन किया। इस क्रम में उन्होंने निर्देशित किया कि लेक्चर हॉल में ही लोकार्पण का वर्चुवली कार्यक्रम संपादित होगा। इसके लिए मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों एवं अन्य आमंत्रितजनों के बैठने की समुचित व्यवस्था कराने को कहा। लेक्चर हॉल की दीवारों में सीलन को सही कराने तथा खिड़कियों के टूटे कांच को बदलने, टाइल्स की सफाई के साथ अधूरे अन्य कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण करने के अलावा कॉलेज के मेन गेट के एलईडी बोर्ड पर कॉलेज का नाम अंकित कराने और उसके सामने नालों, झाड़ियों की साफ-सफाई तथा सड़क किनारे लगाई गई दुकानों को हटवाने का आदेश दिया।
निरीक्षण के वक्त सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्त, सीएमओ हरगोविंद सिंह सहित कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल राजेश कुमार सिंह, एसीएमओ डीपी सिन्हा तथा कार्यदायी संस्था के इंजीनियर मौजूद थे।