वांटेड चेन स्नेचर गिरफ्तार, 25 हजार का था इनामी
गाजीपुर। शहर कोतवाली पुलिस को शनिवार को बड़ी कामयाबी मिली। वांटेड चेन स्नेचर राज यादव दबोचा गया। वह शहर कोतवाली के गोंडा देहाती का रहने वाला है। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। गिरफ्तारी रौजा ओवरब्रिज के पास रोडवेज मार्ग पर हुई। उसके कब्जे से कुल 3300 रुपये नकद के अलावा 300 ग्राम हेरोइन भी बरामद हुई।
पूछताछ में उसने अपने जुर्म कबूलते हुए बताया कि बीते तीन अक्टूबर को दो महिलाओं के सदर तहसील मुख्यालय के पास और ददरीघाट इलाके से सोने की चेन लूटा था। उसके बाद अपने साथी संग पांच अक्टूबर को कासिमाबाद कोतवाली के गंगौली नहर पुलिया से धरांव रोड पर एक महिला से उसका मंगल सूत्र लूटा था। उसके कब्जे से बरामद नकदी लूटे गए जेवरों की बिक्री की थी। उसे गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की अगुवाई शहर कोतवाल दीपेंद्र सिंह कर रहे थे। टीम में विशेश्वरगंज पुलिस चौकी इंचार्ज विनोद यादव तथा चौकी इंचार्ज गोराबाजार अरुण मिश्र भी शामिल थे।