ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन
चार पीसीएस अधिकारियों की नई तैनाती

गाजीपुर। डीएम एमपी सिंह ने चार पीसीएस अधिकारियों को नई तैनाती दी है। राजेश प्रसाद सेवराई तथा ओमप्रकाश गुप्त सैदपुर एसडीएम बनाए गए हैं जबकि कमलेश कुमरा सिंह कासिमाबाद और वीरबहादुर सिंह को जखनियां एसडीएम के पद पर तैनाती मिली है।
मालूम हो कि हाल ही में वहां के तत्कालीन एसडीएमगण का तबादला गैर जनपदों के लिए शासन ने कर दिया था। उनमें सूरज कुमार यादव बस्ती, रमेश मौर्य प्रयागराज, राजेश कुमार गुप्त बलिया तथा मंसा राम गोंडा के लिए स्थानांतरित हुए थे।