[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन

चुनाव आयोग ने सालों से जमे दो बीडीओ को हटाया

गाजीपुर। हालांकि विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ है लेकिन चुनाव आयोग ने चुनाव की निष्पक्षता को लेकर कवायद शुरू कर दी है। प्रदेश भर के एक जिले में सालों से जमे 149 खंड विकास अधिकारियों का तबादला किया है। इनमें गाजीपुर के भी दो खंड विकास अधिकारी शामिल हैं।

ग्राम्य विकास विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह का इस आशय का आदेश शुक्रवार को जारी हुआ। यह आदेश प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के हवाले से है। आदेश में यह तबादले जनहित में बताए गए हैं और इसे तत्काल प्रभाव से लागू करने को कहा गया है।

तबादले की सूची में गाजीपुर के दो खंड विकास अधिकारियों में  जमानियां के हरिनारायण को अंबेडकर नगर भेजा गया है जबकि मुहम्मदाबाद के सुशील कुमार सिंह कुशीनगर के लिए स्थानांतरित हुए हैं।

यह दोनों खंड विकास अधिकारी गाजीपुर में करीब पांच साल से सेवारत रहे हैं। सूची में इन दोनों खंड विकास अधिकारी की जगह किसी की गाजीपुर तैनाती नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें—‘ओह! लगई फांसी

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button