स्पीड ट्रायल में फॉर्च्यूनर से टकराई बाइक, दो भाइयों की मौत

भांवरकोल (गाजीपुर)। शोरूम से बाइक की डिलीवरी के बाद तफरीह करने निकले दो भाइयों की फॉर्च्यूनर से सीधी टक्कर में मौत हो गई जबकि बाइक पर तीसरा सवार युवक घायल हो गया। उसे इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया है। हादसा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर चांदपुर गांव के पास रविवार की सुबह करीब पौने दस बजे हुआ। मृत दोनों भाई अफसर गोलू (19) तथा दानिश (18) फखनपुरा गांव के रहने वाले थे। जख्मी सद्दाम (19) भी उन्हीं का पड़ोसी बताया गया है। नवनिर्मित एक्सप्रेस-वे पर गाजीपुर परिक्षेत्र का यह पहला बड़ा हादसा है।
अफसर सुबह करीब नौ बजे मुहम्मदाबाद शोरूम से बाइक की डिलीवरी लिया। फिर छोटे भाई दानिश को लेकर अपने घर पहुंचा। उसके बाद वह बाइक की स्पीड ट्रायल के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का रास्ता पकड़ा। चलते वक्त उसका भाइ दानिश तथा पड़ोस का साथी सद्दाम को भी ले लिया। उसी बीच सामने से आई तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मारी।
चश्मदीदों के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार तीनों युवक दूर जा फेंकाए और मौके पर ही दोनों भाई अफसर तथा दानिश दम तोड़ दिए और बाइक धू-धू कर जलने लगी जबकि फॉर्च्यूनर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। फॉर्च्यूनर सवार गाड़ी से उतर कर पैदल ही वहां से खिसक गए। एक्सप्रेस-वे की निर्माण एजेंसी के अधिकारियों ने हादसे की सूचना फखनपुरा के पूर्व प्रधान वाजिद खां को दी।
फॉर्च्यूनर दिल्ली के व्यवसायी संदीप कुमार चला रहे थे। वह परिवार संग अपने पैतृक घर पटना जा रहे थे। हादसे के बाद वह खुद ही मय परिवार भांवरकोल थाने पर पहुंच गए। बताए कि मॉब लिचिंग की डर से ही पत्नी तथा बेटे को लेकर मौके से हट गए थे। उधर दुर्घटनाग्रस्त बाइक मौके पर ही पूरी तरह जल गई। मृत दोनों भाइयों में अफसर कंप्यूटर की पढ़ाई कर रहा था और दानिश मच्छटी इंटर कॉलेज में हाई स्कूल का छात्र था। उनके पिता अनीस चंडीगढ़ में काम करते हैं। जहां उनके साथ पत्नी तथा दो पुत्रियां रहती हैं। अफसर व दानिश अपने चाचा के साथ गांव पर ही रह कर पढ़ाई कर रहे थे।