एक तरफा मुकाबले में विशाल सिंह चंचल दर्ज कराए जीत

गाजीपुर। एमएलसी चुनाव का नतीजा अपेक्षित रहा। भाजपा के विशाल सिंह चंचल ने शानदार वोटों के साथ एक तरफा जीत दर्ज कराई। उन्हें कुल दो हजार 422 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी सपा के मदन यादव मात्र 632 वोट पर ही रह गए जबकि 43 वोट अवैध हो गए।
विशाल सिंह चंचल की यह लगातार दूसरी जीत है और सपा के लिए यह लगातार छठवीं हार है। अपनी शानदार जीत से भाजपाई उत्साहित हैं। उधर सपाइयों के लिए संतोष की बात यही है कि वह भाजपा को निर्विरोध जीत दर्ज नहीं करने दिए।
…और खुद की राजनीतिक हैसियत बढ़ाए चंचल
विशाल सिंह चंचल ने इस बार शानदार जीत दर्ज कराकर यह भी साबित कर दिया कि उनमें सियासी सलाहियत आ चुकी है और उनकी खुद की सियासी शोहरत में भी इजाफा हुआ है। पिछले चुनाव में वह सपा से बगावत कर बतौर निर्दल मात्र 64 वोट के फासले से सपा के डॉ.सानंद सिंह को हराए थे। बाद में वह भाजपा में शामिल हो गए थे। इस बार उन्होंने शानदार जीत हासिल कर सपा के भाजपा मुक्त गाजीपुर के मंसूबे पर भी पानी फेर दिया है। विधानसभा चुनाव में गाजीपुर की सभी सात सीटों पर अपने गठबंधन की जीत से हौसलाबुलंद सपा नेताओं ने भाजपा मुक्त गाजीपुर बनाने का दंभ भरा था।