अपराधब्रेकिंग न्यूजशिक्षा
हत्या के प्रयास का आरोपित शिक्षक निलंबित

जमानियां (गाजीपुर)। हत्या के प्रयास के मामले में जेल में निरुद्ध शिक्षक इंद्रमणि यादव को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई बीएसए हेमंत राव ने एबीएसए जमानियां की रिपोर्ट पर की है। इंद्रमणि यादव जमानियां कोतवाली के मतसा गांव का रहने वाला है और कंपोजिट स्कूल चितावन पट्टी बाड़ में सहायक शिक्षक के पद पर तैनात था।
चितावन पट्टी की ग्राम प्रधान मालती देवी के पति अशोक यादव (45) को बीते 28 मार्च की सुबह गोली मारी गई थी। उस मामले में अशोक यादव के बयान पर शिक्षक इंद्रमणि यादव और चितावन पट्टी के पूर्व प्रधान शंभू यादव सहित पांच के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज हुई थी। पुलिस 29 मार्च की सुबह सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दी थी। घटना पंचायत राजनीति को लेकर पुरानी रंजिश का नतीजा बताई गई थी।
‘आजकल समाचार की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’
[the_ad_group id="230"]