ताजा ख़बरेंसांस्कृतिक
इनर व्हील क्लब की नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनीता सिंह ने संभाला पदभार

गाजीपुर। सुहासिनी हॉल के सभागार में सोमवार को हुए पदग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनीता सिंह ने पदभार संभाला। उन्हें क्लब का कॉलर पहना कर अध्यक्ष का पद सौंपा गया। इस मौके पर राजश्री सिंह सचिव, मंजू सेठ कोषाध्यक्ष, प्रीति रस्तोगी आईएसओ तथा रूबी संजर ऑडिटर नियुक्त हुईं।
नई अध्यक्ष ने पर्यावरण के लिहाज से आधुनिक तकनीकी के जरिये पौधरोपण पर जोर दिया। प्रयोग के तौर पर प्लास्टिक के गमले में पौधे रोपे गए। श्रीमती सिंह ने कहा कि सहयोगी संस्था रोटरी क्लब व यूथ रूरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन के सहयोग से पौधरोपण जारी रखा जाएगा। इसके अलावा क्लब महिलाओं के उत्थान के लिए भी कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।
समारोह में मंजुला सिंह, अमिता धनुका तथा नयना सर्राफ ने क्लब की सदस्यता ग्रहण की। अंत में सुमन सर्राफ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।