ससुराल आए युवक की रहस्यमय स्थिति में मौत

गाजीपुर। ससुराल आए युवक की रविवार की सुबह रहस्यमय स्थिति में मौत हो गई। मामला जमानियां कोतवाली के ईजरी वनवासी बस्ती का है। युवक रवि वनवासी (25) मूलत: बिहार के रोहतास जिले के अखौरी गोला थानांतर्गत देवरियां गांव का रहने वाला था।
रवि बीते 13 जुलाई को अपने पत्नी तथा बच्चों के साथ ससुराल आया था। सुबह वह ढढ़नी जाने की बात कह निकला। कुछ देर बाद लौटा और घर में लड़खड़ा कर गिर पड़ा। उसके मुह से झाग निकल रहा था। ससुराली उसे जमानियां सीएचसी ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसका दम टूट गया। उसकी पत्नी सोखिया देवी का कहना था कि उसके पति को जहर देकर मारा गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ईजरी गांव की वनवासी बस्ती में पहुंची। घटना स्थल की सीमा को लेकर जमानियां और सुहवल पुलिस में कुछ देर विवाद चला। बाद में साफ हुआ कि मामला जमानियां कोतवाली क्षेत्र का है। उसके बाद जमानियां पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।