अपराधब्रेकिंग न्यूज
ट्रैक्टर हादसे में दो सगे भाइयों की मौके पर मौत

गाजीपुर। ट्रैक्टर हादसे में दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा शुक्रवार की शाम मरदह थाने के डोढ़सर गांव के पास हुआ। दोनों भाई सुनील (19) तथा गुड्डू (17) दुल्लहपुर थाने के देवा गांव के रहने वाले थे।
वह क्षेत्र के तवाकलपुर डंडापुर से अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली पर ईंट लाद कर निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की ओर जा रहे थे। ट्रैक्टर सुनील चला रहा था। डोढ़सर गांव के पास अचानक उसका नियंत्रण चूक गया और ट्रैक्टर मय ट्रॉली गड्डे में पलट गय। दोनों भाई उसमें दब गए। बाद में मौके पर जेसीबी मंगाई गई। उसके जरिये उन्हें किसी तरह बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उनका दम टूट चुका था।