अपराधब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन

अंधऊ की निवर्तमान प्रधान के विरुद्ध एफआईआर

गाजीपुर। सदर ब्लाक की अंधऊ ग्राम पंचायत की निवर्तमान प्रधान विजय लक्ष्मी के विरुद्ध शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज हुई है। विकास कार्यो में गड़बड़ घोटाले के आरोप में यह कार्रवाई हुई है।

ग्रामीणों की शिकायत पर ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यो की जांच कराई गई। जांच में पता चला कि कई ऐसे विकास कार्य सिर्फ कागजों में हुए हैं। आकलन करने पर करीब 12 लाख रुपये के घोटाले की पुष्टि हुई।

उसके बाद डीपीआरओ की ओर ग्राम प्रधान से जवाब तलब किया गया लेकिन उन्होंने जवाब देने की जरुरत नहीं समझी लिहाजा एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए उनके विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज कराने का डीएम ने आदेश दिया। इस आदेश के बाद एडीओ पंचायत ने गुरुवार को एफआईआर दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें—वाकई! योगी आएंगे

निवर्तामान प्रधान के खिलाफ प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से अंधऊ ग्राम पंचायत में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। चुनाव में प्रधान के पद पर अन्य दावेदार विजय लक्ष्मी के विरुद्ध पेशबंदी के लिए इसे मुख्य मुद्दा बनाने में जुट गए हैं।

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button