अपराधब्रेकिंग न्यूज

बाइक से सीधी टक्कर में साइकिल सवार अधेड़ की मौत

गाजीपुर बाइक से सीधी टक्कर में अधेड़ साइकिल सवार की मौत हो गई जबकि बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शुक्रवार को कासिमाबाद थाना क्षेत्र के कमालपुर डांही गांव के पास कासिमाबाद-यूसुफपुर मार्ग पर हुई। मृत अधेड़ रामबचन राजभर (55) उसी क्षेत्र के फतेहपुर गांव के रहने वाले थे। बाइक सवार झब्बू बरेसर थाने के मनोरथपुर गांव का है।

यह भी पढ़ें—उफ! मौत ऐसे आई

रामबचन घर से ईंट के लिए रुपये लेकर गंगौली स्थित भट्ठे पर जा रहे थे। हादसे के बाद उन्हें सीएचसी कासिमाबाद भेजा गया जहां उनका दम टूट गया। घायल झब्बू का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। एसएचओ कासिमाबाद श्यामजी यादव ने बताया कि मृत रामबचन के बेटे मनीष ने बाइक चालक के खिलाफ तहरीर दी है।

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button