यूपी बोर्ड: परीक्षा अब मई में संभावित, पंचायत चुनाव बना कारण

गाजीपुर। हाईकोर्ट इलाहाबाद की ओर से पंचायत चुनाव को लेकर आए आदेश के बाद अब यह लगभग तय हो गया है कि यूपी बोर्ड की परीक्षा मई-जून में ही संभव हो पाएगी।
हालांकि इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुरू हो गई है और परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया भी शुरू है लेकिन इसी बीच हाईकोर्ट ने 30 अप्रैल तक पंचायत चुनाव संपन्न कराने का आदेश दिया है और राज्य सरकार भी इस आदेश के तहत पंचायत चुनाव कराने की बात कह रही है। इस दशा में जानकारों का मानना है कि यूपी बोर्ड अपनी परीक्षा पंचायत चुनाव के बाद मई-जून में संपन्न कराएगी। मालूम हो कि कोविड-19 के चलते यह परीक्षा फरवरी-मार्च के बजाए आगे कराने का फैसला बोर्ड ने पहले ही ले लिया था।
यह भी पढ़ें—टक्कर ऐसी कि…
वैसे बोर्ड की परीक्षा को लेकर सरकार की ओर से कोई दिशा निर्देश नहीं आया है लेकिन पंचायत चुनाव में सरकारी अमले और संसाधनों की व्यस्तता के कारण उस अवधि में बोर्ड परीक्षा कराना संभव नहीं होगा।