अपराधब्रेकिंग न्यूज

रेकी कर वारदात को निकले हथियारबंद दो चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

गाजीपुर। रेकी कर सैदपुर बाजार में वारदात को अंजाम देने निकले हथियारबंद दो अंतरजनपदीय चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस को यह कामयाबी बुधवार की रात करीब पौने तीन बजे सैदपुर के पास हाइवे पुल के नीचे मिली। गिरफ्तार चोरों में मोहम्मद सैफ ग्राम महादेपुर थाना मुगलसराय जिला चंदौली तथा अतुल कुमार मदनपुर थाना बरौर जिला कानपुर देहात का रहने वाला है। इनके कब्जे से कब्जे चाकू, मय तमंचा, कटर, बैग व चाबी गुच्छा, छह डेबिट कार्ड व टेंपो बरामद हुआ।

एसएचओ सैदपुर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि बजरिये मुखबिर सूचना मिली कि टेंपो सवार कुछ बदमाश सादात की तरफ से सैदपुर आकर वारदात की योजना बनाए हैं। उसके बाद हाइवे पुल के पास घेरेबंदी की गई। कुछ ही देर में टेंपो सादात की ओर से आता दिखा लेकिन पुलिस टीम देख कर बदमाश टेंपो मोड़ कर सादात की ओर भागना चाहे लेकिन मय चालक उसमें सवार एक अन्य को धरदबोचा गया। पूछताछ में बताए कि वह दोनों योजना बनाकर स्थान को चिन्हित कर सैदपुर में चोरी करने निकले थे।

यह भी पढ़ें–…और कत्ल करके ही वह थिराए

`आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button