चेयरमैन कुनबा और ब्लॉक प्रमुख के रिश्ते में खटास!

गाजीपुर (सुजीत सिंह प्रिंस)। सियासत भी अजीब है। मतलब पड़ने पर नाते-रिश्ते बन जाते हैं और जब मतलब टकराते हैं तो नाते-रिश्ते टूट भी जाते हैं। कुछ ऐसा ही मामला जिला पंचायत चेयरमैन सपना सिंह के कुनबे और उन्हीं के नातेदार बिरनो ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह का है। बल्कि यूं कहें तो उनके बीच दशकों पुराने रिश्ते में खटास आ गई है।
कारण जंगीपुर विधानसभा सीट पर दावेदारी की है। जिला पंचायत चेयरमैन सपना सिंह के जेठ डॉ.मुकेश सिंह बहुत पहले से इस सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। इस उम्मीदवारी के लिए उनकी जिद ही कही जाएगी कि अपनी इच्छा जाहिर करने के बाद भी जब भाजपा से कोई अपेक्षित संकेत नहीं मिले तब वह भाजपा का झंडा अपनी गाड़ी से उतार कर बसपा में अपनी सेटिंग कर लिए। हालांकि अभी तक न बसपा और न उन्होंने खुद इस बाबत कोई अधिकृत घोषणा की है लेकिन डॉ.मुकेश जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र में अपने प्रचार अभियान में जरूर जुट गए हैं।
इधर कारोबार में सफलता का झंडा गाड़ने वाले उनके रिश्तेदार राजन सिंह पंचायत चुनाव के जरिये सियासत में इंट्री मारी और बिरनो ब्लॉक प्रमुख पद पर एक तरफा मुकाबले में बाजी मारने के बाद उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षा पेंगे मारने लगीं हैं और अब उन्होंने खुद जंगीपुर विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट की दावेदारी पेश कर दी है। भाजपा नेतृत्व उनकी इस दावेदारी को कितनी गंभीरता से लिया है। यह तो नहीं मालूम लेकिन दीपावली-छठ के मौके पर उन्होंने भाजपा के झंडे में बधाई संदेश वाली होर्डिंग से पूरे जंगीपुर क्षेत्र को पाट दिया।
साफ है कि राजन सिंह ने यह सब करते वक्त अपने रिश्तेदार डॉ.मुकेश सिंह की दावेदारी की भी परवाह नहीं की लेकिन खबर के मुताबिक डॉ.मुकेश सिंह के परिवार के मुखिया ने इसे संज्ञान में लेकर राजन सिंह को तल्ख अंदाज में टोका और अब दोनों परिवारों में रिश्तेदारी के गहरे रंग में क्षरण भी शुरू हो गया है। खबर तो यहां तक आ रही है कि दोनों परिवारों के दशकों पुराने कारोबारी रिश्ते में भी दरार पड़ चुकी है।