अपराधब्रेकिंग न्यूज

भतीजों ने वृद्ध को पीट-पीट कर मार डाला

गाजीपुर। पारिवारिक विवाद में पंचायत के फैसले से खफा भतीजों ने अपने वृद्ध चाचा कथरू यादव (75) को मौत के घाट उतार दिया। घटना खानपुर के हरिहरपुर ग्राम पंचायत की रमगढ़वा बस्ती में गुरुवार की सुबह हुई। इस मामले में नामजद दो भाइयों में बृजेश यादव तथा जयराम यादव को गिरफ्तार कर ली जबकि शेष अभियुक्त फरार हैं। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने हत्यारों के घर तोड़फोड़ की। पुलिस कप्तान रामबदन सिंह भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिए और घटनाक्रम की जानकारी ली।

कथरु यादव (75) घर से कुछ दूर खेत से हरा चारा लेकर लौट रहे थे कि लाठी-डंडे तथा राड से लैस दो भतीजे व अन्य उन पर पिल पड़े। जान बचाने की गुहार लगाते हुए कथरु घर की ओर भागे। इसके बाद हमलावर उनको दौड़ाकर पकड़ लिए और उनका काम तमाम करके ही दम लिए। उसी बीच कथरू की चित्कार सुनकर मौके पर पहुंचे उनके पुत्रगण सुरेंद्र तथा वीरेंद्र और पौत्रियां मोनी, अंशु, सुमन, आराधना को भी हमलावरों ने घायल कर दिया। वह देख आसपास मौजूद गांव के अन्य लोग मौके की ओर लपके। उन्हें देख हमलावर मौके से भाग गए।

हमलावरों में जयराम यादव तथा बृजेश यादव पेशबंदी में खुद ही थाने पर पहुंच गए और बताए कि दूसरे पक्ष के लोग उनकी जान के पीछे पड़े हैं मगर पुलिस उन्हें शकवश बैठा ली। उधर गुस्साई भीड़ हमलावरों के घर धावा बोल दी। ट्रैक्टर लगाकर घर के बरामदे का खंभा तोड़ दी। कमरों में रखे बिस्तर, अनाज और चौकी, चारपाई वगैरह तोड़-फोड़ फेंक दी।

मौके पर पहुंची पुलिस कथरु की हत्या में प्रयुक्त रक्तरंजीत लाठियां और राड बरामद की। दोनों परिवारों में नलकूप की नवनिर्मित कमरे की छत के  पानी निकासी को लेकर विवाद था। इस मामले में हमले में घायल वीरेंद्र की तहरीर पर जयराम तथा बृजेश के अलावा उनके भाई राजेश तथा राहुल पुत्र जयराम के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज हुई है।

यह भी पढ़ें–दुष्कर्मियों को सजा मिली ऐसे

 ‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button