अपराधब्रेकिंग न्यूज

बारातियों के अनादर से दूल्हा खफा, पुलिस की दखल पर सुबह मंदिर में हुई शादी

गाजीपुर। संग आए बारातियों के अनादर से खफा दूल्हा लापता हो गया। पुलिस की दखल के बाद सुबह मंदिर में शादी की रश्म पूरी की गई। वाकया सैदपुर के निदीपुर गांव का है।

निदीपुर के राजनाथ यादव की पुत्री निर्जला के लिए नंदगंज क्षेत्र के राजूपुर से मंगलवार की देर शाम बारात आई थी। कन्या पक्ष के दरवाजे पर बाराती गाजे-बाजे के साथ पहुंचे। उन्हें जलपान के लिए बैठाया गया। बैठने के लिए चारपाई कम पड़ गई। उस बात को बारातियों में शामिल कुछ ‘चिंटुओं’ ने तूल दे दिया। दूल्हे का छोटा भाई इसे अपने बारातियों का अनादर करार देते हुए चीखने-चिल्लाने लगा और दुल्हन के भाई से उलझ गया। नौबत मारपीट पर आ गई। दोनों पक्षों के बड़े-बुजुर्गों ने किसी तरह मामला शांत कराया लेकिन दूल्हा संतोष यादव अपने भाई का पक्ष लेते हुए मौके से खिसक गया।

शादी रुक गई। ज्यादातर बाराती भी लौट गए। दूल्हे का सुराग न मिलने पर कन्या पक्ष ने पुलिस के 112 पर कॉल कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची। पंचायत शुरू हुई। आखिर में दूल्हे पक्ष के लोग इस शर्त पर मान गए कि वह शादी के लिए दुल्हन के दरवाजे पर नहीं जाएंगे। तब तक रात भी लगभग गुजर चुकी थी। तब तय हुआ कि शादी औड़िहार स्थित शिवालय में होगी। दूल्हा को बुलाया गया और सुबह उसी शिवालय में शादी की रश्म पूरी हुई।

यह भी पढ़ें–वाह! सन्यासी पुत्र बना ‘लाट साहब’

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button