मां के सामने ही बड़े पुत्र ने छोटे का कर दिया कत्ल

गाजीपुर। मां के सामने ही बड़े बेटे ने छोटे बेटे का कत्ल कर दिया। रिश्ते को रक्त रंजित करने वाली यह घटना मरदह थाने के डोड़सर गांव में सोमवार की सुबह करीब आठ बजे हुई। मां विमली देवी पत्नी स्व.नन्हकू यादव की तहरीर पर पुलिस एफआईआर दर्ज कर हत्यारे को गिरफ्त में ले ली है।
विमला देवी के मुताबिक वह घर के जर्जर हिस्से की दीवार तोड़कर उसकी ईंटें सहेज रही थीं। उसी बीच बड़ा बेटा धर्मेंद्र यादव उर्फ सूरज आया और उनसे उलझ गया। तभी छोटा बेटा राकेश यादव (19) मौके पर पहुंचा और सूरज को टोका। तब सूरज उससे उलझ गया। उसी दौरान वह पास में पड़े लोहे का राड उठा लिया और राकेश के सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया। लहूलुहान राकेश मौके पर गिर पड़ा। आसपास के लोग उसे लेकर सीएचसी मरदह पहुंचे। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
सूचना मिलने के बाद पुलिस कप्तान रामबदन सिंह भी मौके पर पहुंचे और मृतक की मां से घटनाक्रम की जानकारी लिए। साथ ही एसएचओ मरदह राजकुमार यादव को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिए। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि सूरज निठल्ला है और ज्यादातर वह इधर-उधर रहता है और हथलपाक है। कई बार रंगे हाथ पकड़ा भी गया है। एसएचओ मरदह ने बताया कि अभियुक्त हत्थे चढ़ गया है।