ब्रेकिंग न्यूजराजनीति
चुनावः सदर सीट पर सर्वाधिक 19 उम्मीदवार

गाजीपुर। विधानसभा चुनाव के लिए नाम वापसी का काम भी सोमवार को खत्म हो गया। मतदान सात मार्च और मतगणना दस मार्च को होगी।
कल तीन निर्दल उम्मीदवारों अपना नाम वापस लिया। उनमें जंगीपुर सीट के रोहिणी कुमार कुशवाहा, तेरसी देवी तथा दीपक कुमार जखनियां शामिल रहे। अब गाजीपुर की सभी सात सीटों पर कुल 94 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। इनके भाग्य का फैसला कुल 28 लाख सात हजार 562 वोटर करेंगे।
सर्वाधिक 19 उम्मीदवार सदर सीट पर हैं जबकि जंगीपुर 13, जमानियां में 14, मुहम्मदाबाद दस, जखनियां 15, जहूराबाद 13 एवं सैदपुर सीट पर दस उम्मीदवार हैं।
यह भी पढ़ें-वाकई! सपाइयों पर चढ़ा सत्ता का सुरूर
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’
[the_ad_group id="230"]