किशोरी का शव घर के पास पेड़ से लटकता मिला

गाजीपुर। घर से निकली किशोरी का शव कुछ ही दूर नीम के पेड़ की डाल से लटकती मिली। मामला नंदगंज थाने के सराय शरीफ गांव में शनिवार की सुबह का है। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला मान रही है।
किशोरी सेमा बिंद (16) के भाई मुराहू के मुताबिक शुक्रवार की शाम उनकी पत्नी की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। वह पत्नी को लेकर अस्पताल चले गए थे। भोर में लौटे तो सेमा बिंद घर में नहीं थी। घर में मौजूद उनकी मां भी सेमा के बारे में कुछ नहीं बता पाईं। उजाला होने पर सूचना मिली कि घर से कुछ दूर नीम के पेड़ की डाल से उसका शव लटक रहा है। शव के गले में रस्सी का फंदा था। पेड़ के चारो तरफ बारिश का पानी जमा था।
एसओ नंदगंज सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि किशोरी कक्षा आठ के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। उसकी मौत का असल कारण पीएम रिपोर्ट से सामने आएगा। वैसे परिस्थितिजन्य साक्ष्य आत्महत्या की ओर इशारा कर रहे थे।
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’