[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन

सीओ मुहम्मदाबाद का तबादला, एटीएस लखनऊ भेजे गए

गाजीपुर। सीओ मुहम्मदाबाद राजीव द्विवेदी का तबालदा लखनऊ एटीएस में डिप्टी एसपी के पद पर हो गया है। इस आशय का आदेश प्रदेश पुलिस महानिदेशालय से बुधवार को जारी हुआ। इसी क्रम में मुरादाबाद में तैनात रहे डिप्टी एसपी बलराम को गाजीपुर भेजा गया है।

प्रदेश पुलिस सेवा के तेजतर्रार अफसर के रूप में राजीव द्विवेदी की पहचान है। एसटीएफ में भी वह तैनात रहे हैं। गाजीपुर में इनकी तैनाती पिछले साल जून में हुआ था। शुरू में इन्हें भुड़कुड़ा सर्किल की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। फिर सितंबर में यह सीओ सैदपुर का पद संभाले। उसके बाद इसी साल 25 सितंबर को इनकी तैनाती सीओ मुहम्मदाबाद हुई थी।

यह भी पढ़ें–मुख्तार की ससुराल धमकी पुलिस

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button