जिला पंचायतः कुल तीन नामांकन, जांच में सभी वैध

गाजीपुर। जिला पंचायत चेयरमैन चुनाव के लिए नामांकन का काम शनिवार को पूरा हो गया। कुल तीन उम्मीदवारों ने नामांकन किया। इनमें भाजपा की सपना सिंह, सपा की कुसुमलता यादव तथा निर्दल रेखा भट्ट शामिल रहीं। जांच में सभी के नामांकन पत्र वैध मिले। नाम वापसी के लिए 29 जून की सुबह 11 से शाम तीन बजे तक का वक्त निश्चित है जबकि मतदान तीन जुलाई की सुबह 11 से शाम तीन बजे तक होगा। उसके बाद मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। कुल 67 नवनिर्वाचित सदस्य मतदान करेंगे। चेयरमैन का पद सामान्य महिला के लिए आरक्षित है।
नामांकन को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर और आसपास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। कलेक्ट्रेट की ओर आन वाले रास्तों पर अफीम फैक्ट्री तिराहा, सिद्धेश्वरनगर चौराहा, सिकंदरपुर तिराहा पर बैरिकेडिंग थी। फिर कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर बैरिकेडिंग की गई थी। जहां उम्मीदवारों और उनके प्रस्तावकों के सिवाय किसी गैर को अंदर जाने की इजाजत थी। नामांकन और नामांकन पत्रों की जांच की प्रक्रिया डीएम न्यायालय कक्ष में संपादित हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में डीएम एमपी सिंह मौजूद थे।
भाजपा उम्मीदवार सपना सिंह ने कुल चार सेट में नामांकन किया। इनके अनुमोदक तथा प्रस्तावक में शैलेंद्र, शशिप्रकाश, राजकुमार, सुखारी, नरेंद्र, रुखसाना, सुनंदा और भोलानाध थे। सपना सिंह पार्टी कार्यालय से नामांकन के लिए आई थीं। उनके साथ विधायक डॉ. संगीता बलवंत तथा सुनीता सिंह, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, जिला संगठन प्रभारी कौशलेंद्र सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह आदि थे। नामांकन के बाद नगरपालिका चेयरमैन सरिता अग्रवाल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा, जितेंद्र नाथ पांडेय, रूद्रा पांडेय, लालसा भारद्वाज, इतवारी राजभर आदि ने उम्मीदवार सपना सिंह को माल्यार्पण और कृष्ण बिहारी राय डॉ. सोमनाथ यादव, मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा ने पुष्प गुच्छ देकर शुभकामना दी। इस अवसर पर रामतेज पांडेय, बृजेंद्र राय, विजय शंकर राय, ओम प्रकाश राय, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, कमलेश सिंह हकाडू, मशाला सिंह, योगेन्द्र सिंह, अवधेश राजभर, बृजनंदन सिंह, विष्णु प्रताप सिंह, पप्पू सिंह, कुंवर रमेश सिंह पप्पू, विनोद अग्रवाल, प्रदीप पाठक, विष्णु प्रताप सिंह, सुरेश बिंद, हरेंद्र यादव, खरगू चौहान, श्याम राज तिवारी, निर्गुण केशरी, धनेश्वर बिंद आदि भी उपस्थित थे।
उधर सपा उम्मीदवार कुसुमलता यादव ने तीन सेट में नामांकन किया। इनके अनुमोदक और प्रस्तावक में महेश यादव, पंकज यादव, खेदन यादव, आलोक कुमार, बसंत यादव तथा कमलेश यादव थे। कुसुमलता पार्टी कार्यालय लोहिया भवन से नामांकन के लिए चलीं। उनके साथ पार्टी जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह, विधायक द्वय सुभाष पासी तथा डॉ. विरेंद्र यादव, सुदर्शन यादव, राजेश कुशवाहा, पूर्व एमएलसी द्वय बच्चा यादव तथा विजय यादव के अलावा जैकिशुन साहू, डॉ. सानंद सिंह, मुन्नन यादव, मन्नू सिंह, अभिषेक यादव, तहसीन अहमद, राजेंद्र यादव, जैहिंद यादव, विश्राम यादव, अहमर जमाल, कन्हैया लाल विश्वकर्मा, दिनेश यादव, मुकेश यादव, रामयश यादव, डॉ. सीमा यादव, विभा पाल, रीना यादव, नंदलाल यादव, अंकित भारती, सुनील यादव, आकाश यादव, गोविंद यादव, महेश यादव, आदि थे। नामांकन के बाद पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने दावा किया कि इस मौके पर पार्टी उम्मीदवार कुसुमलता यादव के समर्थन में जिला पंचायत के करीब 40 नवनिर्वाचित सदस्य भी मौजूद थे।