जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री के विरुद्ध तहरीर

गाजीपुर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की मुखिया महबूबा मुफ्ती के हालिया बयान से भाजपाजन आहत हैं। पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सनाउल्लाह सिद्दीकी सन्ने ने बुधवार को सैदपुर कोतवाली में उनके विरुद्ध राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज करने की तहरीर दी।
मालूम हो कि महबूबा मुफ्ती ने मोदी सरकार के विरुद्ध जहर उगलते हुए कहा था कि वह मेरे सब्र का इम्तिहान न ले। वरना जिस दिन उनका सब्र टूटेगा उस दिन हिंदुस्तान मिट जाएगा। बल्कि उन्होंने यहां तक कहा था कि वह तब तक अपने हाथों में कोई झंडा नहीं थामेंगी जब तक कि अनुच्छेद 370 बहाल कर उनके जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा वापस नहीं होगा।
भाजपा के अल्पसंख्यक नेता सन्ने ने अपनी तहरीर में कहा कि महबूबा मुफ्ती का वह बयान सरासर राष्ट्रद्रोह है। लिहाजा उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई जरूरी है।
‘आजकल समाचार’ने रात नौ बजे समाचार लिखने के क्रम में कोतवाल सैदपुर राजीव सिंह से इस सिलसिले में चर्चा की। उन्होंने भाजपा के अल्पसंख्यक नेता की तहरीर मिलने की बात कबूली और कहा कि मामले की जांच की जा रही है। वैसे वह यह भी जोड़े कि यह घटनाक्रम जम्मू-कश्मीर का है।