[the_ad_group id="229"]
अपराधब्रेकिंग न्यूज

रात अपने गांव में दिखा जिंदा और सुबह दूसरे गांव की सड़क पर मिली लाश

गाजीपुर। कासिमाबाद थाना क्षेत्र के गेहुड़ी गांव के पास सड़क के किनारे गुरुवार की सुबह युवक भुवाली राजभर (40) का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। भुवाली मुहम्मदाबाद कोतवाली के बासुदेवपुर गांव का रहने वाला था। उसके गले पर किसी धारदार हथियार के चोट के निशान थे।

पुलिस कप्तान डॉ.ओमप्रकाश सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया। भुवाली के घरवालों के हवाले से बताया कि वह अपनी जमीन अपने गांव के लोगों को बेचा था लेकिन उसकी पूरी कीमत उसे नहीं मिली थी। वह उन लोगों से उसका तगादा करता रहता था।

हालांकि इस मामले में भुवाली के परिवारीजनों की ओर से अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। एसएचओ कासिमाबाद श्याम यादव ने बताया कि भुवाली आखिरी बार बुधवार की रात करीब साढ़े आठ बजे अपने गांव बासुदेवपुर में देखा गया था। वह कभी पान की दुकान किया था। इधर मजदूरी करने लगा था।

जाहिर है कि पुलिस इन सवालों का जवाब तलाश रही है कि भुवाली की हत्या क्यों, किन परिस्थितियों में हुई और हत्यारे कौन हैं जबकि मौके पर कोई ऐसे साक्ष्य भी नहीं मिले हैं, जिनसे हत्यारों तक पहुंचने में कुछ मदद मिले।

यह भी पढ़ें–भाजपा: अगड़ी जाति की पूछ!

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button