[the_ad_group id="229"]
खेलब्रेकिंग न्यूज

करमपुर की और एक ऊंची उड़ान, अब पहलवान उदयवीर ने लहराया परचम

गाजीपुर। हॉकी के बाद मेघबरन सिंह स्टेडियम करमपुर अब कुश्ती में भी दुनिया में झंडा गाड़ने की दहलीज पर पहुंच गया लगता है। यह उम्मीद जगाई है स्टेडियम के होनहार पहलवान उदयवीर यादव ने। बीते 29 अगस्त को चेन्नई में संपन्न हुई दो दिवसीय राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में उदयवीर ने अपने दमखम, कला-कौशल का शानदार प्रदर्शन कर रजत पदक हासिल किया।

सैदपुर क्षेत्र के कोटिसा गांव के रहने वाले श्रीराम यादव (पहलवान) के पुत्र उदयवीर मेघबरन सिंह स्टेडियम के संस्थापक ‘द्रोणाचार्य’ स्व. तेजबहादुर सिंह तेजू भैया के प्रिय शिष्यों से में रहे हैं।

उदयवीर यादव की इस उपलब्धि से गदगद स्टेडियम के मौजूदा प्रबंधक पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह गदगद हैं। उनका कहना है कि होनहार उदयवीर यादव की यह उपलब्धि स्टेडियम के लिए गौरव की बात है और उम्मीद है कि तेजू भैया का यह प्रिय शिष्य एक दिन पूरी दुनिया में भारत का झंडा गाड़ेगा।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रजत पदक जीत कर तीन सितंबर को पहली बार अपने गृह जिला गाजीपुर लौट रहे उदयवीर यादव के भव्य स्वागत की तैयारी है। सुबह नौ बजे सिधौना बाजार में होगा जहां उनका अभूतपूर्व अभिनंदन होगा। फिर उन्हें जुलूस के साथ औड़िहार, सैदपुर, हसनपुर, जोगीवीर बाबा से उचौरी होते हुए करमपुर मेघबरन स्टेडियम में लाया जाएगा। जहां उनके लिए स्वागत समारोह होगा। पूर्व सांसद ने जिले भर के खेल प्रेमियों से आग्रह किया है कि वह सुबह दस बजे मेघबरन सिंह स्टेडियम में पहुंच कर उदयीमान पहलवान उदयवीर यादव का हौसला बढ़ाने और आशीर्वाद देने अवश्य पहुंचे।

यह भी पढ़ें–यात्रीगण कृपया ध्यान दें

 ‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button